7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Travel Tips: ऋषिकेश जाएं तो इन हिल स्टेशनों को मिस न करें, सुकून और रोमांच से भरपूर हैं ये जगहें

Travel Tips: ऋषिकेश तो हर कोई जाता है लेकिन कम ही लोगों को ये मालूम है कि इसके आस-पास कितने सारे हिल स्टेशन है जो कि आपके छुट्टियों के मजे को दोगुना कर सकते हैं. इस आर्टिकल में आपको ऋषिकेश के कुछ नजदीकी हिल स्टेशन्स के बारे में बताएंगे. जिसकी दूर को आप महज चंद घंटों में तय कर लेंगे.

Travel Tips: गर्मी की छुट्टियों में हर कोई ऐसी जगह घूमने जाना चाहता है, जो शहर से दूर एक शांत जगह हो।  ऐसे में लोगों की पहली पसंद पहाड़ होते है. सभी का मनना है कि छुट्टियां बिताने के लिए पहाड़ों से बेहतर कोई जगह नहीं है. ऋषिकेश तो हर कोई जाता है लेकिन कम ही लोगों को ये मालूम है कि इसके आस-पास कितने सारे हिल स्टेशन है जो कि आपके छुट्टियों के मजे को दोगुना कर सकते हैं. इस आर्टिकल में आपको ऋषिकेश के कुछ नजदीकी हिल स्टेशन्स के बारे में बताएंगे. जिसकी दूर को आप महज चंद घंटों में तय कर लेंगे.

गुमखल

लैंसडाउन और कोटद्वार के स्थित गुमखल एक छोटा सा गांव है. इस क्षेत्र के चारों ओर सुंदर हरे-भरे गहने जंगल हैं. गुमखल में कई जगह हैं जहां से मन को मोह लेने वाला सूर्योदय और सूर्यास्त देखा जा सकता है. ऋषिकेश के नजदीक ये ऑफबीट जगह घूमने के लिहाज से बेहद ही खूबसूरत है. छुट्टियों के समय में लोग यहाँ घूमने आते है. ऋषिकेश से गुनखल की दूरी महज 3 से 4 घंटे है.

यह भी पढ़ें: Travel Tips: अपनी अगली यात्रा पर पैसे कैसे बचाएं?

कनाताल

जो लोग ऋषिकेश के आसपास रहते हैं वो कनाताल के नाम से वाकिफ होंगे. ये एक ऐसी जगह जहां हिमालय के बीच शांति से रहने के लिए पर्यटक कुछ दिनों के लिए आते हैं. इसके आस-पास के नजारे बहुत अद्भुत है. यहां एक प्रचनी मंदिर भी है, जो सुरकंडा देवी मंदिर के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा यहां लोगों को झील और ईकी पार्क भी देखने को मिलेंगे. इस जगह की दूरी ऋषिकेश से महज ढाई घंटे की है.

चोपटा

इस जगह को उतराखंड का मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. चोपटा अपनी खूबसूरती के साथ-साथ मंदिरों, पहाड़ों और बर्फ की चादर में लिपटी पहाड़ों के लिए भी जाना जाता है. एंडवेंचर प्रेमियों के लिए यह एक बेहद ही खास जगह है, यहां वे स्कीइंग कर सकते है. देवरिया झील, तुंगनाथ मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर जैसे स्थान यहां के कुछ प्रसिद्ध आकर्षण के केंद्रों में शामिल है. ऋषिकेश से चोपटा की दूरी करीब 5 घंटे की है.  

यह भी पढ़ें: Travel Tips: पहाड़ों में होटल बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान

रानीखेत

उत्तराखंड में देहरादून के पास एक छोटा स खूबसूरत गांव बसा है जिसका नाम रानीखेत है. गर्मी के दिनों में यहां घूमने का अलग ही मजा है. ये जगह ज्यादा प्रचलित नहीं होने के कारण काफी शांत है. परिवार के साथ घूमना हो या फिर दोस्तों के साथ ये जगह छुट्टियों का मजा लेने के लिए काफी ज्यादा बढ़िया है. यहां देखने के लिए चौबटिया बाग, रानी झील, सूर्यास्त बिन्दु, कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय है. रानीखेत की दूरी ऋषिकेश से करीबन 7 घंटे की है.  

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel