32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganesh Chaturthi 2023: यहां है सबसे बड़ा गणपति बप्पा का मंदिर, आज गणेश चतुर्थी के दिन जरूर करें दर्शन

Ganesh Chaturthi 2023, Largest Ganesh Temple: आज गणेश चतुर्थी के दिन कई लोग गणेश मंदिर जाकर गणपति बप्पा की पूजा करते हैं. आज हम आपको यहां बताने वाले हैं देश के सबसे बड़े गणेश मंदिर के बारे में

Ganesh Chaturthi 2023, Largest Ganesh Temple: आज 19 सितंबर 2023 के दिन गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन लोग गणेश भगवान की पूजा करते हैं. कई लोग गणेश मंदिर जाकर गणपति बप्पा की पूजा करते हैं. आज हम आपको यहां बताने वाले हैं देश के सबसे बड़े गणेश मंदिर के बारे में

गुजरात में है देश का सबसे बड़ा गणेश मंदिर

यूं तो गुजरात में सोमनाथ, अंबाजी, पावागढ़, अक्षरधाम जैसे दर्जनों विशाल मंदिर हैं.लेकिन अब यहां एक और विशाल गणेश मंदिर ने आकार ले लिया है.आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस गणेश मंदिर का नाम भी ‘सिद्धिविनायक’ है और यह देश का सबसे बड़ा गणेश मंदिर है.मंदिर का निर्माण अहमदाबाद के पास स्थित महेमदाबाद में वात्रक नदी किनारे लगभग एक साल पहले ही हुआ है.मंदिर का शिलान्यास 7 मार्च 2011 को हुआ था।

कुछ ऐसा है गुजरात का गणेश मंदिर

गणेश जी का यह मंदिर 6 लाख स्क्वायर फीट में बना है.जमीन से 20 फीट ऊंचाई पर यह मंदिर बना हुआ है.आप देख सकते हैं कि श्री गणेश जी की मूर्ति जमीन से 56 फीट की ऊंचाई पर स्थापित है.सिद्धिविनायक मंदिर की कुल ऊंचाई 71 फीट है.गुजरात में अंबाजी, सोमनाथ, पावागढ़, अक्षरधाम जैसे और भी कई धार्मिक स्थलों के साथ ही अब सिद्धिविनायक मंदिर का नाम भी प्रमुख रूप से जुड़ गया है.प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में लोग यहां गणेश जी के दर्शन हेतु आते हैं.

कैसे पहुंचे ये मंदिर

यह अहमदाबाद से करीब 25 किलोमीटर दूर मेहमदाबाद शहर में वात्रक नदी के किनारे स्थित है और इस मंदिर का नाम भी मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर के नाम पर सिद्धि विनायक ही रखा गया है.इसके पीछे बड़ी वजह है. इस मंदिर में मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर से लाई गई ज्योत की स्थापना की गई है.

सिद्धिविनायक मंदिर में मिलेंगी ये सुविधाएं

  • सीढ़ियां तो आने जाने के लिए है ही इसके साथ ही आप लिफ्ट का प्रयोग भी कर सकते हैं.

  • पार्किंग स्थल भी काफी बड़ा है. जिसमे 200 बसें, 500 कारें और 2 हजार दोपहिया वाहन खड़े किए जा सकते हैं.

बप्पा के ये अन्य प्रसिद्ध मंदिर

सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई

श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर भारत में भगवान श्री गणेश का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है और महाराष्ट्र के लोकप्रिय गणपति मंदिर में से एक है. सिद्धिविनायक मंदिर भारत के सबसे अमीर मंदिर ट्रस्टों में से एक है. आपको गणेश चतुर्थी के दौरान सिद्धिविनायक मंदिर अवश्य जाना चाहिए.

दगडूशेठ गणपति, पूणे

श्रीमंत दगदूशेठ हलवाई गणपति मंदिर महाराष्ट्र में सबसे लोकप्रिय गणेश मंदिर है और पूणे में प्रमुख आकर्षणों में से एक है. दगडूशेठ गणपति ट्रस्ट अपनी स्वर्ण मूर्ति के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है.

कनिपकम विनायक, चित्तूरी

कनिपकम विनायक मंदिर या श्री वरसिद्धि विनायक स्वामी मंदिर भारत के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है, जो आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है. श्री वरसिद्धि विनायक स्वामी मंदिर तिरुपति से 75 किमी दूर स्थित है.

डोड्डा गणपति, बैंगलोर

प्रसिद्ध डोड्डा गणेश मंदिर बैंगलुरु के बसवनगुडी में बुल टेम्पल रोड पर स्थित है. डोड्डा गणपति मंदिर की मूर्ति की ऊंचाई 18 फीट और चौड़ाई 16 फीट है. यह कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रमुख आकर्षणों में से एक है.

कर्पका विनायकर, थिरुप्पथुरी

कर्पका विनायक मंदिर या पिल्लैयार पट्टी पिल्लैयार मंदिर तमिलनाडु में थिरुप्पथुर स्थित भगवान गणेश को समर्पित रॉक-कट गुफा मंदिर है. कर्पका विनायक मंदिर चट्टानों को काटकर एक गुफा के अंदर भव्य रूप से बैठे गणेश के लिए सबसे प्रसिद्ध है.

चिंतामन गणेश मंदिर, उज्जैन

उज्जैन में चिंतामन भगवान गणेश मंदिर क्षिप्रा नदी के पार गणेश का एक लोकप्रिय मंदिर है और उज्जैन में उनकी दो पत्नियों सिद्धि और रिद्धि के साथ प्राचीन मंदिर है.

त्रिनेत्र गणेश मंदिर, रणथंभौर

रणथंभौर किले में त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथंभौर में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है, साथ ही रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान और रणथंभौर पहाड़ी किला, राजस्थान में भगवान गणेश का एक प्रसिद्ध मंदिर भी है.

गणेश चतुर्थी 2023 की तिथि-

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से प्रारंभ हो चुकी है और 19 सितंबर को दोपहर 01 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि मान्य होने के कारण इस साल गणेश चतुर्थी का पावन पर्व 19 सितंबर 2023, मंगलवार को मनाया जाएगा। इस दिन रवि योग का भी शुभ संयोग बन रहा है.

गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 19 सितंबर का दिन गणेश स्थापना के लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा है.19 सितंबर को गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 01 मिनट से दोपहर 01 बजकर 28 मिनट तक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें