25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Tourism: पक्षी विहार के लिए प्रसिद्ध है बिहार की यह झील

Bihar Tourism: बिहार में कई लोकप्रिय पर्यटन स्थल मौजूद हैं, जहां देश-विदेश से पर्यटक घूमने आते हैं. लेकिन आज हम आपको कावर झील पक्षी अभयारण्य के बारे में बताने जा रहे हैं. यह ऐसा पर्यटन स्थल है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.

Bihar Tourism: बिहार एक ऐतिहासिक राज्य है, जहां अनेकों विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मौजूद हैं. इस राज्य में स्थित विभिन्न धर्मों के धार्मिक स्थल, प्राचीन गुफाएं और ऐतिहासिक जगहें पर्यटन स्थल के रूप में जानी जाती हैं. मगर बिहार राज्य में कई ऐसे पर्यटन स्थल भी हैं, जो सार्वजनिक तौर पर ज्यादा मशहूर नहीं है. लेकिन सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. ऐसे ही कुछ पर्यटन स्थलों में से एक है, बेगूसराय का कावर झील पक्षी अभयारण्य. यह अभयारण्य प्रकृति के सौंदर्य और पक्षी संरक्षण के लिए लोकप्रिय है. अगर आपने भी बिहार घूमने का प्लान बनाया है, तो जरूर आएं कावर झील पक्षी अभयारण्य.

Also Read: Bihar Tourism: स्वतंत्रता दिवस पर करें पटना की इन जगहों की सैर, मिलेगा देशभक्ति का माहौल

क्यों खास है यह पक्षी अभयारण्य

कावर या काबर झील पक्षी अभयारण्य बिहार के बेगूसराय जिले में स्थित एक बेहद खूबसूरत और प्रदूषण रहित पर्यटन स्थल है. इस पक्षी अभयारण्य में आकर्षण का मुख्य केंद्र प्रवासी और देशी पक्षी है. इस अभयारण्य का शांत वातावरण आपको रोजमर्रा के व्यस्त जिंदगी से राहत पहुंचाएगा. यह जगह पक्षी प्रेमियों के लिए खास है. यहां आपको कई प्रवासी पक्षी और देशी पक्षी की प्रजाति देखने को मिल जाएगी.

कावर झील पक्षी अभयारण्य एक ऐसी जगह है, जहां आप सुंदर पक्षियों के साथ प्रकृति के मनोरम दृश्य का भी आनंद उठा सकते हैं. यहां मौजूद कावर झील भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यह जगह दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए शानदार पर्यटन स्थल है. आप यहां नेचर फोटोग्राफी भी कर सकते हैं. इस पर्यटन स्थल में आकर आप रंग-बिरंगे पक्षियों की खूबसूरती और प्रकृति की सुंदरता को अपनी नजरों में कैद कर सकते हैं. कावर झील अभयारण्य बिहार में मौजूद एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है.

Also Read: Bihar Tourism: सासाराम के इस झरने से सुनाई पड़ता है प्रकृति का मधुर संगीत

कैसे आएं कावर झील पक्षी अभयारण्य

बेगूसराय में स्थित कावर झील पक्षी अभ्यारण एक प्राकृतिक पर्यटन स्थल है. यहां आने के लिए आप रेल, सड़क और हवाई मार्ग का उपयोग कर सकते हैं.

रेल मार्ग – इस पक्षी अभ्यारण तक आने के लिए सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन बेगूसराय स्टेशन है, जिसकी दूरी कावर झील से मात्र 30 किलोमीटर है.

वायु मार्ग – कावर झील पक्षी अभयारण्य का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा पटना एयरपोर्ट है. इस एयरपोर्ट से पक्षी अभयारण्य तक की दूरी केवल 160 किलोमीटर है. पटना एयरपोर्ट तक पहुंच कर आप बेगूसराय के लिए बस या कैब लेकर कावर झील पक्षी अभयारण्य तक आ सकते हैं.

सड़क मार्ग – पटना को बेगूसराय से जोड़ने वाली सड़क भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ी हुई है. इसलिए आप सड़क मार्ग से भी कावर झील पक्षी अभयारण्य तक आ सकते हैं.

Also Read: Bihar Tourism: धार्मिक और प्राकृतिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

जरूर देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें