ePaper

Best AQI Destination In India : ये हैं 50 से कम एक्यूआई वाले डेस्टिनेशन, जहां है सबसे साफ हवा 

3 Nov, 2025 4:56 pm
विज्ञापन
Best AQI Destination In India

Best AQI Destination In India

देश की राजधानी दिल्ली में सर्दियों की दस्तक के साथ ही यहां की हवा में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ जाता है. दिल्ली, गाजियाबाद और गुड़गांव जैसे शहरों में जहां हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हुई है और प्रदूषण का स्तर 300 पार है, भारत के कई शहर व हिल स्टेशन 50 से कम एक्यूआई वाले बने हुए हैं. यहां आप साफ हवा में खुल कर सांस ले सकते हैं ...

विज्ञापन

Best AQI Destination In India : जीने के लिए जरूरी मूलभूत चीजों से सबसे अहम हैं हवा, पानी और भोजन. ये जीवन की सबसे बुनियादी जरूरतें हैं. लेकिन सांस लेने के अनुकूल हवा को लेकर इन दिनों बहुत बात हो रही है. साफ हवा यह सुनिश्चित करती है कि हमारे फेफड़े ठीक से काम करें और अस्थमा, ब्रोंकाइटिस या फेफड़ों के कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम हो.  पर देश की राजधानी समेत कई शहरों में साफ हवा दुर्लभ हो गयी है. वहीं, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु जैसे शहरों की हवा का स्तर शहरीकरण के बाद भी अच्छी गुणवत्ता वाला बना हुआ है. इन शहरों समेत भारत में ऐसे कई डेस्टिनेशन हैं, जहां की हवा हमेशा बेहद साफ होती है. 

गंगटोक

सिक्किम की राजधानी गंगटोक भारत के सबसे खूबसूरत और साफ हवा वाले यानी 50 से कम AQI वाले हिल स्टेशनों में से एक है. यहां से दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा के शानदार नजारे देखे जा सकते हैं. खासकर सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यहां का दृश्य अद्भुत होता है. गंगटोक उन यात्रियों के लिए एक आदर्श गंतव्य है जो ताजी हवा, पहाड़ों की शांति और एक व्यवस्थित शहर के अनुभव को एक साथ चाहते हैं.

मडिकेरी

यह कर्नाटक का एक पहाड़ी शहर है, जो खासतौर पर हिल स्टेशन कुर्ग के लिए लोकप्रिय है. यहां के विशाल कॉफी बागान, हरे-भरे जंगल और धुंध भरी पहाड़ियां मिलकर एक लुभावना दृश्य प्रस्तुत करते हैं. बेंगलुरु से लगभग छह घंटे की दूरी पर कोडागु जिले में स्थित मडिकेरी वीकेंड के लिए एक बेहतरीन गेटवे माना जाता है. प्रदूषण से पूरी तरह मुक्त इस जगह आप शहरी कोलाहल से दूर प्रकृति का सानिध्य हासिल कर सकते हैं.  

कन्नूर

हमेशा से एक प्रभावशाली समुद्री बंदरगाह के रूप में सराहा गया और मंदिरों की भूमि के रूप में प्रसिद्ध कन्नूर 50 से कम एक्यूआई वाले डेस्टिनेशन के तौर पर जाना जाता है. केरल के मालाबार तट पर स्थित कन्नूर को मार्को पोलो ने ‘मसाला व्यापार का महान एम्पोरियम’ नाम दिया था. अरब सागर के मनमोहक दृश्यों को प्रस्तुत करने वााले कन्नूर में रानीपुरम पहाड़ियां और आरालम वन्यजीव अभयारण्य प्राकृतिक सुंदरता की एक बेहतरीन मिसाल पेश करते हैं.  

शिलॉन्ग

मेघालय राज्य की राजधानी शिलॉन्ग भी सबसे साफ हवा वाला एक भारतीय शहर है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से कम यानी बेहतर स्थिति में होता है. इन दिनों यह 34 के आस-पास है. ऊंचाई पर स्थित होना, घने जंगल और मानसून की बारिश यहा की हवा को साफ रखने में मदद करती है. शिलॉन्ग कई खूबसूरत झीलों के लिए प्रसिद्ध है, जिनमें से वार्ड्स लेक सबसे लोकप्रिय है, जिसे पोलोक झील भी कहा जाता है. शांत वातावरण, हरे-भरे परिदृश्य और ताज़ी हवा चाहने वाले यात्रियों के लिए यह एक शानदार डेस्टिनेशन है.

आइजोल

मिजोरम की राजधानी आइजोल अच्छी वायु गुणवत्ता वाले शहरों में शुमार किया जाता है. यह एक सुंदर पहाड़ी शहर है. यहां के विस्तृत भूदृश्य, अनगिनत जलधाराएं, वनस्पति व जीवों की ऐसी समृद्धि है, जो दुनिया में शायद ही कहीं देखने को मिले. 

यह भी पढ़ें : World Highest Mountains In Nepal : नेपाल में हैं दुनिया के आठ सबसे ऊंचे पर्वत

विज्ञापन
Preeti Singh Parihar

लेखक के बारे में

By Preeti Singh Parihar

Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें