ePaper

दुल्हन के प्यारे हाथों के लिए यहां से चुने मेहंदी के डिजाइन, देखने वाले पूछेंगे लगाने वाले का नाम

22 Jan, 2026 1:14 pm
विज्ञापन
a women apply mehndi on brides hand

एक महिला दुल्हन के हाथ पर मेहंदी लगा रही है

Full Hand Mehndi Design For Bride: दुल्हन की मेहंदी शादी के खास पलों को और यादगार बना देती है. हाथों और पैरों पर बनी सुंदर मेहंदी दुल्हन के श्रृंगार को पूरा करती है और उसे पारंपरिक व आकर्षक लुक देती है. सही मेहंदी डिजाइन दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है.

विज्ञापन

Full Hand Mehndi Design For Bride: शादी हर लड़की के जीवन का सबसे खास दिन होता है और इस दिन दुल्हन का हर श्रृंगार खास माना जाता है. मेहंदी दुल्हन के श्रृंगार का एक बहुत ही सुंदर और जरूरी हिस्सा है. शादी से पहले मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है और इसे खुशियों, प्यार और नए रिश्ते की शुरुआत का प्रतीक समझा जाता है. दुल्हन के हाथों और पैरों पर बनी मेहंदी उसकी खूबसूरती को और निखार देती है और उसे एक अलग ही रॉयल और पारंपरिक लुक देती है. आजकल दुल्हनें अपनी पसंद के अनुसार पारंपरिक, सिंपल या मॉडर्न मेहंदी डिजाइन चुन सकती हैं, जो उनके पूरे ब्राइडल लुक को खास बनाती हैं.

भरे हाथ की मेहंदी 

दुलहन के हाथों में हमेशा भरे हुए हाथों की मेहंदी ही अच्छी लगती है. ऐसे में आप इस मेहंदी डिजाइन को चुन सकती हैं. ये आपके हाथों को आगे और पीछे दोनों तरफ से भर देती है इस डिजाइन छोटे-छोटे फूलों के साथ दूल्हा- दुल्हन की फ़ोटो भी बनी हुई होती है. 

full hand bridal mehndi design
पूरे हाथ की दुल्हन मेहंदी डिजाइन

मांडला मेहंदी डिजाइन 

मांडला डिजाइन यूं तो बहुत ही सिम्पल होती है लेकिन दुल्हन के हाथ के लिए बहुत ही सुंदर डिजाइन है. मांडला डिजाइन के साथ हाथों को भरने के लिए आगे और पीछे की तरफ फूल पत्तियों का भी इस्तेमाल किया जाता है जो कि काफी खूबसूरत लगता है. 

mandla mehndi design
मंडला मेहंदी डिजाइन

फूलों वाली मेहंदी 

दुल्हन के हाथों में ऐसे तो कोई भी डिजाइन लगने के बाद सुंदर ही लगती है, लेकिन जब कभी भी हाथों में फूलों वाली मेहंदी कि डिजाइन बनाई जाती है, तो वो काफी ज्यादा सुंदर बनती है. ये सुंदर बनने के साथ-साथ जब इसका रंग चढ़ता है तो वो और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है. 

floral mehndi design for bride
दुल्हन के लिए फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

सेंटर मेहंदी डिजाइन 

हाथों के बीच में आगे या पीछे दोनों में से किधर भी अगर फूलों वाली मेहंदी लगाइएगा तो ये काफी ज्यादा खूबसूरत लगती है देखने में. इस डिजाइन में गोलाकार के एण्ड छोटे छोटे फूल और पत्ती भरी जाती है. 

center mehndi design
केंद्र मेहंदी डिजाइन

यह भी पढ़ें: Basant Panchami Special Mehndi Design: बसंत पंचमी पर हाथों में रचाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

यह भी पढ़ें: Simple Centre Mehndi Design: इन सुंदर सेंटर मेहंदी डिजाइन से बढ़ाएं हाथों की खूबसूरती

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें