Simple Centre Mehndi Design: इन सुंदर सेंटर मेहंदी डिजाइन से बढ़ाएं हाथों की खूबसूरती

centre mehndi design (AI Image)
Simple Centre Mehndi Design: हाथों में लगाने के लिए आसान मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस आर्टिकल में दिए गए मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. ये सिंपल डिजाइन देखने में खूबसूरत लगती हैं.
Simple Centre Mehndi Design: अगर आप शादी फंक्शन में जाने वाली हैं और अपने हाथों को खूबसूरत मेहंदी से सजाने का सोच रही हैं, तो ये आर्टिकल आपके काम का है. इस आर्टिकल में आप सेंटर मेहंदी डिजाइन आइडियाज के बारे में जान सकती हैं. अगर आपको हाथों में भरे-भरे मेहंदी डिजाइन लगाना नहीं पसंद है तो ये सेंटर मेहंदी डिजाइन आपके लिए अच्छा ऑप्शन है.
गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन

अगर आपके पास मेहंदी लगाने का ज्यादा टाइम नहीं है तो गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन एक अच्छा ऑप्शन है. इस डिजाइन में हथेली के बीच में मेहंदी से बड़ा सा गोल बनाया जाता है. इसे सुंदर बनाने के लिए आप टिक्की के चारों तरफ डॉट बना सकती हैं या फिर कोई खूबसूरत पैटर्न को बना सकते हैं.
जाली वर्क मेहंदी डिजाइन

जाली वर्क मेहंदी डिजाइन में बारीक पैटर्न होते हैं जो देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं. आप किसी फंक्शन के लिए ये जाली वर्क मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. छोटे-छोटे फूल और डॉट्स से सजाई गई जाली वर्क डिजाइन हाथों को आकर्षक लुक देती है.
फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

सेंटर मेहंदी डिजाइन में फ्लोरल पैटर्न बेहद खूबसूरत और एलिगेंट दिखते हैं. इस डिजाइन में आप छोटे और बड़े फूलों का डिजाइन बना सकती हैं. फूलों के साथ पत्तियों और छोटे बेल का पैटर्न इस डिजाइन को आकर्षक बनाता है.
लोटस मेहंदी डिजाइन

सेंटर लोटस मेहंदी डिजाइन हाथों में लगाने के लिए एक स्टाइलिश और सिंपल डिजाइन है. इसमें बीच में कमल के फूल का डिजाइन बनाया जाता है. अगर आप सिंपल मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं जो हाथों में एलिगेंट भी लगे तो ये मेहंदी डिजाइन एक बेहतरीन ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें: Basant Panchami Special Mehndi Design: बसंत पंचमी पर हाथों में रचाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




