Tomato Storage Tips: टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल लगभग हर डिश में होता है. लेकिन सबसे बड़ी परेशानी तब होती है जब कुछ ही दिनों में टमाटर या तो गलने लगते हैं या खराब हो जाते हैं. ऐसे में बार-बार बाजार से खरीदना झंझट भरा काम बन जाता है.
अगर आप चाहते हैं कि आपके टमाटर लंबे समय तक ताजे और सख्त बने रहें, तो बस कुछ आसान स्टोरेज टिप्स अपनाएं. इन उपायों से आपके टमाटर हफ्तों तक खराब नहीं होंगे और ताजगी भी बरकरार रहेगी.
Tomato Storage Tips: टमाटर को लंबे समय तक ताज़ा रखने के घरेलू उपाय जरूर आजमाएं

1. टमाटर को धोकर न रखें
अक्सर लोग टमाटर को खरीदते ही धोकर फ्रिज में रख देते हैं, जो बड़ी गलती होती है. धोने से उनकी बाहरी परत पर नमी आ जाती है, जिससे वे जल्दी गल जाते हैं. बेहतर होगा कि टमाटर को बिना धोए सूखी जगह पर रखें और इस्तेमाल से पहले धोएं. और अगर धुलने की जरूरत पड़ें तो सुखनें पर ही स्टोर करें नमी से टमाटर आसानी से गलते है.
2. टमाटर को उल्टा रखें (डंठल नीचे की ओर)
टमाटर के ऊपरी हिस्से पर एक छोटा सा छेद होता है जहां से हवा और नमी अंदर जाती है. टमाटर को डंठल वाला भाग नीचे की ओर रखने से यह हिस्सा सुरक्षित रहता है और टमाटर जल्दी खराब नहीं होते.
3. पके हुए टमाटर को कमरे के तापमान पर रखें
अगर टमाटर पूरी तरह से पके हुए हैं, तो उन्हें फ्रिज में न रखें. फ्रिज की ठंडी हवा टमाटर के स्वाद और टेक्सचर को खराब कर देती है. इन्हें रसोई की ठंडी और सूखी जगह पर रखें.

4. कच्चे टमाटर को फ्रिज में न रखें
कच्चे टमाटर ठंडी जगह पर जल्दी पक नहीं पाते और उनका स्वाद फीका पड़ जाता है. इन्हें अखबार में लपेटकर या पेपर बैग में कमरे के तापमान पर रखें.
5. फ्रीजिंग के लिए बनाएं प्यूरी
अगर आपके पास ज्यादा टमाटर हैं, तो उन्हें फ्रीजर में स्टोर करने के लिए प्यूरी बनाकर रखें. बस टमाटर को काटकर ग्राइंड कर लें, हल्का उबालें और ठंडा होने पर एयरटाइट कंटेनर में फ्रीज करें. इस प्यूरी का उपयोग करी, सूप या सब्ज़ियों में किया जा सकता है.
6. नींबू या नमक से करें प्रिजर्वेशन
टमाटर की प्यूरी में थोड़ा सा नमक और नींबू का रस डालकर स्टोर करने से यह लंबे समय तक ताज़ा रहती है. ये नैचुरल प्रिजर्वेटिव्स हैं जो बैक्टीरिया को पनपने नहीं देते.
थोड़ी सी सावधानी और सही स्टोरेज तरीका अपनाकर आप टमाटरों को लंबे समय तक ताज़ा रख सकते हैं. इन घरेलू उपायों से न तो टमाटर गलेंगे और न ही उनका स्वाद बदलेगा – जिससे आपकी रसोई हमेशा भरपूर और रंगीन बनी रहेगी.
टमाटर को फ्रिज में रखना सही है क्या?
अगर टमाटर पूरी तरह पके नहीं हैं, तो उन्हें फ्रिज में न रखें. कच्चे टमाटर ठंड में पक नहीं पाते और उनका स्वाद फीका पड़ जाता है.
टमाटर को ज्यादा दिनों तक ताज़ा कैसे रखें?
टमाटर को बिना धोए, सूखी जगह पर डंठल वाला हिस्सा नीचे की ओर रखकर स्टोर करें. साथ ही, जरूरत हो तो टमाटर की प्यूरी बनाकर फ्रीजर में रख सकते हैं.
क्या टमाटर की प्यूरी लंबे समय तक स्टोर की जा सकती है?
हां, टमाटर की प्यूरी को एयरटाइट कंटेनर में फ्रीजर में रखने पर यह 2 से 3 महीने तक ताज़ा रहती है. स्वाद बनाए रखने के लिए इसमें थोड़ा नमक और नींबू का रस डालें.
Also Read: Kitchen Hacks: ब्लेंडर की सफाई अब होगी आसान 3 किचन हैक्स जो आएंगे आपके काम
Also Read: Kitchen Tips for Vegetable: कहीं आप भी तो नहीं रखती इन सब्जियों को फ्रिज के अंदर?

