Homemade Mehndi: त्यौहार के आते ही महिलाओं में मेहंदी लगाने को लेकर उत्साह बढ़ जाता है. हर महिला को लगता है कि सबसे खूबसूरत मेहंदी डिजाइन उनके हाथों में लगे. इसके लिए न जाने कितने बाजार के चक्कर लगते हैं, कितनी देर इंतेजार करना पड़ता है तब जाकर कहीं हाथों में खूबसूरत मेहंदी के डिजाइन सजते हैं. क्या आपको पता है कि आप जिस मेहंदी को लगाने के लिए बाजारों के इतने चक्कर लगा रही हैं वो आप घर में खुद भी बना सकती हैं. घर के बनाए हुए मेहंदी के कई सारे फायदे हैं. ये आप अपने हिसाब से बना सकते हैं साथ ही इससे रंग भी बहुत गाढ़ा होता है. इसके वाला घर की बनी मेहंदी में किचन के एक ऐसे सामान को मिलाया जाता है जो कि मेहंदी के रंग को बहुत ज्यादा ही खूबसूरत और गाढ़ा कर देता है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके घर में मेहंदी को बना सकते हैं.
घर पर गुड़ से मेहंदी क्यों बनाई जाती है?
गुड़ मेहंदी का रंग गहरा करने और उसे लंबे समय तक टिकाने में मदद करता है. इसमें मौजूद प्राकृतिक शक्कर और मिनरल्स मेहंदी के रंग को गाढ़ा और चमकदार बनाते हैं.
गुड़ से घर पर मेहंदी लगाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
आपको चाहिए –
1 कप मेहंदी पाउडर
1 बड़ा चम्मच गुड़
½ कप पानी
1 चम्मच नींबू का रस
2-3 बूंद नीलगिरी तेल
इस मेहंदी को कैसे तैयार करें?
सबसे पहले एक बर्तन में पानी और गुड़ डालकर उबाल लें.
जब गुड़ पूरी तरह घुल जाए तो गैस बंद कर दें और पानी ठंडा होने दें.
अब इस गुड़ वाले पानी में मेहंदी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
फिर नींबू का रस और नीलगिरी तेल डालें और पेस्ट को चिकना बना लें.
इस पेस्ट को ढककर 6-8 घंटे तक रख दें ताकि रंग सेट हो जाए.
गुड़ डालने से मेहंदी का रंग कैसे बदलता है?
गुड़ में मौजूद प्राकृतिक मिठास और आयरन मेहंदी में ऑक्सिडेशन की प्रक्रिया को तेज करते हैं, जिससे रंग और गहरा निकलता है.
क्या गुड़ वाली मेहंदी का इस्तेमाल बालों में लगाने के लिए किया जा सकता है?
हां, यह पूरी तरह से नेचुरल होती है. गुड़ वाली मेहंदी बालों को चमकदार बनाती है और किसी भी केमिकल की तरह नुकसान नहीं करती.
गुड़ से बनी हुई मेहंदी कितने दिनों तक टिक सकती है?
गुड़ वाली मेहंदी अगर सही तरीके से बनाई जाए तो हाथों में 7-10 दिन और बालों में 15 दिन तक टिक सकती है.

