Teej Photography Poses for Women: तीज- त्योहार महिलाओं के लिए सौंदर्य, शृंगार और परंपरा के प्रतीक होते है. इस दिन महिलाएं खूबसूरत साड़ी, लहंगा या सूट पहनकर सजती सवरती हैं. इन यादों को संभालकर करना भी जरूरी है, इसीलिए त्योहार को और भी यादगार बनाने के लिए फोटोज क्लिक करवाती हैं.
अगर सही पोज चुना जाए तो तस्वीरें बेहद आकर्षक और यादगार बन सकती हैं. यहां हम आपके लिए लाए हैं तीज पर महिलाओं के लिए 20 Best Teej Photography Poses जिन्हें आप ट्राइ कर सकती है.
Teej Photography Poses for Women: ट्राइ करें ये एवर्ग्रीन पोस
1. Open Pallu Pose: पल्लू फ्लो पोज

साड़ी या दुपट्टे का पल्लू हल्की हवा में उड़ाते हुए कैमरे की ओर मुस्कुराना तस्वीर को निखार देता है.
2. Jhula Pose: झूला पोज

झूले पर बैठकर पारंपरिक मुस्कान के साथ फोटो खिंचवाना तीज की असली झलक दिखाता है.
3. Ghoomar Pose/ Twirl Pose: घूमर पोज

लहंगा या सूट का घेर घुमाते हुए डांस जैसा पोज दें, यह तस्वीर को रॉयल लुक देता है.
4. Ghoonghat Pose: घूंघट पोज

हल्का घूंघट डालकर नीचे देखते हुए फोटो देना पारंपरिक और खूबसूरत लगता है.
5. Walking Pose: वॉकिंग पोज

धीरे-धीरे चलते हुए कैमरे की ओर हल्की स्माइल के साथ देखना तस्वीरों को नैचुरल बनाता है.
6. Teej Photography Poses with Dupatta: दुपट्टा पोज

साड़ी या सूट का दुपट्टा सिर पर रखते हुए साइड लुक दें, यह बहुत ग्रेसफुल लगता है.
7. Mirror Pose: मिरर पोज

आईने में खुद को निहारते हुए कैप्चर होना एक शानदार और एलीगेंट पोज़ है.
8. Twirl Pose: बैक ट्वर्ल पोज

पीछे मुड़कर मुस्कुराते हुए पोज़ दें, साथ ही ड्रेस का डिजाइन भी कैमरे में कैप्चर होगा.
9. Stair Sitting Pose for Photography: सीढ़ियों पर बैठा पोज

सीढ़ियों पर साइड बैठकर कैमरे की ओर पोज़ देना रॉयल और एलिगेंट दोनों लगता है.
10. Dupatta Pose for Photography: डुपट्टा फ्लो पोज

हवा में उड़ता दुपट्टा और आपकी प्यारी स्माइल, तीज की तस्वीर को बेहद खास बनाते हैं.
11. Closeup Pose for Teej Photography: हैंड क्लोजअप पोज

हाथों की मेंहदी, चूड़ियों और अंगूठियों को कैमरे के करीब दिखाना फोटोज में पारंपरिक खूबसूरती भर देता है.
12. Royal Photography Poses for Women: स्टूल या कुर्सी पोज

बैठकर ड्रेस फैलाकर कैमरे की ओर देखना एक रॉयल शॉट देता है.
13. Candid Photography Poses for Women: कैंडिड लाफ पोज

दोस्तों या परिवार संग बातें करते और हंसते हुए नैचुरल पोज़ Candid Laugh Pose देना सबसे सुंदर यादें बनाता है.
14. Best Photography Poses for Teej: हैंड ऑन हेयर पोज

एक हाथ बालों पर रखते हुए कैमरे की ओर साइड से देखना बहुत ग्रेसफुल लगता है.
15. Back Pallu Pose: बैक पल्लू पोज

पीछे से पल्लू या दुपट्टा पकड़कर खड़े होना एक क्लासी पोज है.
16. Pooja Thali Pose: पूजा थाली पोज
हाथ में पूजा की थाली लेकर कैमरे की ओर देखना तीज की थीम से बिल्कुल मेल खाता है.
17. Face Closeup Pose: क्लोज-अप फेस पोज

चेहरे के क्लोज-अप में हल्की मुस्कान और झुकी पलकें तस्वीर को दिव्य बनाती हैं.
18. Flower Pose for Photography: फ्लावर होल्ड पोज

हाथ में फूल पकड़कर कैमरे की ओर देखना पारंपरिक सुंदरता को उभारता है.आप जैसे चाहे वैसा पोज दें सकती है खड़े होकर हाथ में फूल की थाली लियें, पूजा स्थान पर सजावट करते हुएंं.
19. Group Photo Ideas for Teej: ग्रुप पोज

सहेलियों के साथ खड़े होकर हंसते हुए पोज देना तीज की ग्रुप फोटोज के लिए बेस्ट है. आज कल कैन्डिड फोटो का बेहद चलन है आप लोग नैचुरल पोज में फोटोज क्लिक करवाएं.
20. Traditional Look Pose: ट्रेडिशनल लुक पोज

पूरी सजी-धजी पारंपरिक ड्रेस में हाथ में भरी भरी चूड़ी व मेहंदी से सजें हाथों से पोज देकर कैमरे में कैप्चर होना तीज की तस्वीरों को परफेक्ट बनाता है.
तीज पर सही पोज और ट्रडिशनल आउट्फिट के साथ फोटोस क्लिक करवाना न सिर्फ यादों को खूबसूरत बनाता है, बल्कि त्योहार की असली रौनक को भी कैमरे में कैद कर देता है. ये 20 पोज आपके तीज सेलिब्रेशन को खास बनाएंगे और सोशल मीडिया पर भी खूब सराहे जाएंगे.
Also Read: Teej Makeup Tips: तीज पर आजमाएं ये 3 मेकअप स्टेप्स और पाएं ग्लोइंग लुक
Also Read: Green Saree: Hartalika Teej पर पहनें हरे रंग की साड़ी ये ग्रीन शेड्स हैं ट्रेंडिंग में

