Tea Health Tips, Tea Drinking Mistakes: भारत में ज्यादातर लोगों की शुरुआत चाय से ही होती है. लेकिन चाय के शौकीन लोग दिनभर में कई बार चाय की चुस्कियां ले लेते हैं. लेकिन चाय पीने की धुन में कई लोग कुछ चीजों को इग्नोर कर देते हैं. जो बाद उनके लिए खतरनाक साबित होता है. लेकिन अगर हम सही तरीके से चाय पियें तो इससे न सिर्फ तनाव कम होता है, बल्कि कई रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया गया है कि इससे हृदय संबंधी बीमारियों के जोखिम का खतरा कम हो जाता है. तो आईए जानते हैं कि चाय पीने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
खाली पेट चाय पीना
कई लोगों की आदत होती है कि वे सुबह उठते ही बिना कुछ खाए चाय पीते हैं. लेकिन ऐसा करना सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक है. इससे पेट में गैस, एसिडिटी समेत कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही उम्र भी जल्दी ढलने लगती है. इसलिए सुबह उठकर सबसे पहले पानी पिएं, फिर थोड़ी देर बाद चाय पीने की आदत डालनी चाहिए.
Also Read: क्यों जरूरी है रिश्ते में पार्टनर को गले लगाना या हाथ पकड़ना ? जानिए क्या कहता है मनोविज्ञान
खाने के तुरंत बाद चाय पीना खतरनाक
कुछ लोग खाना खाते ही चाय पी लेते हैं. लेकिन ऐसा करने से खाना ठीक से नहीं पचता है. क्योंकि इससे शरीर को भोजन के पोषक तत्व नहीं मिलते और पाचन बिगड़ सकता है. साथ ही डायबिटीज जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है. इसलिए कोशिश करें कि खाने के बाद कम से कम 30 मिनट बाद ही चाय पीना चाहिए.
चाय को ज्यादा देर तक उबालने से बचना चाहिए
चाय का स्वाद तभी अच्छा आता है जब उसे सही तरीके से उबाला जाए. लेकिन ज्यादा देर तक चाय को उबालना या बार-बार उबालना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. इससे गैस और एसिडिटी हो सकती है. इसलिए चाय को जरूरत से ज्यादा न उबालें.
चाय में ज्यादा औषधियां डालना
अक्सर लोग चाय में तुलसी, अदरक, इलायची, काली मिर्च जैसी चीजें डालते हैं, जो अपने आप में फायदेमंद हैं. लेकिन चाय में मौजूद कैफीन इन औषधियों के गुणों को खत्म कर देती है. ऐसे में इनका फायदा नहीं मिलता. इसलिए ज्यादा औषधियां चाय में न डालें.
रात को सोने से पहले चाय पीना
कुछ लोग सोचते हैं कि रात को चाय पीने से अच्छी नींद आती है, लेकिन ये सच नहीं है. चाय में कैफीन होता है, जो नींद को खराब करता है और पाचन तंत्र को भी बिगाड़ता है. इससे कब्ज और पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. बेहतर होगा कि रात को चाय पीने से बचें.
Also Read: ब्रेड के रंग से न हो जाएं गुमराह! जानिए असली और नकली ब्राउन ब्रेड में फर्क