17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sylvester daCunha ने Amul Girl को दिलाई थी खास पहचान, जानें Utterly-Butterly गर्ल के बारे में

Story Behind Utterly-Butterly Amul Girl, Sylvester daCunha Passes Away: 80 साल की उम्र में एड गुरु सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन हो गया. हम आपको बताने वाले हैं कि सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने अटर्ली बटर्ली गर्ल को फेमस कैसे किया.

Story Behind Utterly-Butterly Amul Girl, Sylvester daCunha Passes Away: 1966 में अमूल गर्ल को जन्म देने वाले सिल्वेस्टर दाकुन्हा नहीं रहे. जिन्हें ‘फादर ऑफ अमूल गर्ल’ कहा जाता था, अब वो दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. अमूल गर्ल को घर-घर फेमस करने वाले सिल्वेस्टर दाकुन्हा (Sylvester daCunha) अब हमारे बीच नहीं रहे. 80 साल की उम्र में एड गुरु सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन हो गया. हम आपको बताने वाले हैं कि सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने अटर्ली बटर्ली गर्ल को फेमस कैसे किया.

फैसला लिया गया कि कि विज्ञापन बच्चों से सम्बंधित होगा

बात सन 1966 की है. इस दौरान अमूल (Amul) ने ‘अमूल बटर’ के लिए एक ऐड कैंपेन डिजाइन करने का फ़ैसला किया. कंपनी ने इसके लिए एक विज्ञापन एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर सिल्वेस्टर दा कुन्हा (Sylvester da Cunha) से संपर्क किया. सिल्वेस्टर भी इस ऐड कैंपेन के लिए तैयार हो गए. अब उनके पास समस्या ये थी कि विज्ञापन किस तरह का होगा और इसमें किसे कास्ट किया जाये. आखिरकार फैसला लिया गया कि कि विज्ञापन बच्चों से सम्बंधित होगा ताकि हिंदुस्तान के घर-घर में जगह बनाई जा सके.

ऐसे रचा इतिहास

कहा जाता है कि अमूल के चेयरमैन डॉ. कुरियन ने दा कुन्हा और आर्ट डायरेक्टर फर्नांडीस के सामने यह प्रस्ताव रखा कि किसी शरारती बच्ची को अमूल का मैस्कॉट (लोगो) बनाना है. फिर क्या था, सिल्वेस्टर दा कुन्हा, डॉ. कुरियन और यूस्टेस फर्नांडीस की इस कोशिश ने इतिहास के पन्नों में ऐसी कहानी रची कि अमूल का नया जलवा बन गया. अटरली बटरली गर्ल के बारे में दा कुन्हा ने कभी कहा था कि आइडिया कुछ ऐसा था कि अमूल कैंपेन की बच्ची देश के हर रसोई घर और गृहणियों के दिलों पर राज करे, और हुआ भी ऐसा.

सिल्वेस्टर के बेटे संभाल रहे विरासत

अमूल गर्ल अभियान शुरू होने के तीन साल बाद दोनों भाइयों गर्सन और सिल्वेस्टर ने अमूल गर्ल को अपने साथ लेकर 1969 में दाकुन्हा कम्युनिकेशंस की शुरुआत की. इस कैम्पेन ने 2016 में 50 वर्ष पूरे किये थे. सिल्वेस्टर के बेटे राहुल, जो एक मशहूर एड एजेंसी चलाते हैं, ने आज तक इस कैम्पेन को जारी रखा है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel