22.8 C
Ranchi
Advertisement

अब सर्दियों में भी चेहरे पर नहीं आएंगे एक्ने और पिंपल्स, इस तरह रखें खुद को खूबसूरत

Skincare Tips: आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनका पालन कर आप सर्दियों के दिनों में भी अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाकर रख सकते हैं.

Skincare Tips: सर्दियों का मौसम आ चुका है. सर्दियों के इन दिनों में जहां मौसम एक तरफ एकदम खुशनुमा हो गया है वहीं, दूसरी तरफ यह अपने साथ कई तरह की परेशानियां भी लेकर आता है. इन समस्याओं की अगर बात करें तो इनमें स्किन से जुड़ी समस्या सबसे आम है. कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें सर्दियों के इन दिनों में एक्ने और पिंपल्स की समस्या दूसरे दिनों की तुलना में ज्यादा होती है. बात चाहे ड्राई स्किन वालों की हो या फिर ऑइली स्किन वालों की, हर स्किन टाइप को सर्दियों के इन दिनों में एक्ने और पिंपल्स की समस्या से जूझना पड़ता सकता है. आज की यह आर्टिकल उन्हीं लोगों के लिए है जिन्हें सर्दियों के इन दिनों में एक्ने और पिंपल्स जैसी समस्या से जूझना पड़ता है. आज हम आपको कुछ तरीके और फेस मास्क बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप इस तरह से स्किन से जुड़ी किसी भी समस्या से बचे रह सकते हैं.

बार-बार न छूएं अपना चेहरा

अगर आप सर्दियों के इन दिनों में अपने चेहरे को एक्ने और पिंपल्स जैसी समस्याओं से बचाकर रखना चाहते हैं तो आपको अपनी स्किन को ड्राई या फिर रूखा होने से बचाना चाहिए. अपने चेहरे में नमी को बरकरार रखने के लिए एक अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना न भूलें. केवल यहीं नहीं, काफी देर तक हीटर या फिर ब्लोअर के सामने बैठने से भी बचें. जब आप काफी देर तक हीटर या फिर ब्लोअर के सामने बैठते हैं तो आपकी त्वचा ड्राई हो जाती है. केवल यहीं नहीं अगर आप एक्ने और पिंपल्स से बचे रहना चाहते हैं तो आपको अपने चेहरे को भी बार-बार नहीं छूना चाहिए. जब आप चेहरे को बार-बार छूते हैं तो आपके हाथों में मौजूद जर्म्स आपकी त्वचा में चले जाते हैं जिससे आपको एक्ने की समस्या हो सकती है.

Also Read: Beauty Tips: चेहरे पर नहीं अब दिखेंगी झुर्रियां, इस पाउडर के इस्तेमाल से ग्लोइंग भी बनेगी त्वचा

Also Read: Beauty Tips: चेहरे को ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा मसूर दाल, इस तरह घर पर तैयार करें अमेजिंग फेस पैक

एलोवेरा का करें इस्तेमाल

अगर आपके चेहरे पर एक्ने और पिंपल्स निकल आए हैं तो ऐसे में आपको एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए. रात को सोते समय अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा लें और सुबह उठकर उसे धो लें. रोजाना ऐसा करने से आपकी त्वचा ऑइली होने से और सर्दियों के दिनों में होने वाली जलन से बची रहेगी.

ओट्स फेस पैक भी फायदेमंद

अगर आप एक्ने की समस्या से बचे रहना चाहते हैं तो आपको ओट्स फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए. इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको ओट्स के पाउडर, दही और शहद को बराबर मात्रा में ले लेना होगा. इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और अपने चेहरे पर लगा लें. इस पेस्ट के नियमित इस्तेमाल से आप एक्ने और पिंपल की समस्या से बचे हुए रह सकते हैं.

Also Read: Beauty Tips: अब नहीं सताएगा स्किन ऑइली होने का डर, घर पर बने फेस मास्क दिलाएंगे आपको राहत

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub