Skin Care Tips: सुंदर और ग्लोइंग त्वचा पाना हर किसी की ख्वाहिश होती है. बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स के बजाय आप प्राकृतिक तरीकों से स्किन केयर करें. चुकंदर यानी बीटरूट का यूज आप स्किन केयर में कर सकते हैं. बीटरूट में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा को अंदर से पोषण देकर निखार को बढ़ा देता है. इसमें विटामिन C, आयरन, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो स्किन को हेल्दी और खूबसूरत बनाते हैं. इसका इस्तेमाल आप लिप केयर में भी कर सकते हैं. तो इस आर्टिकल से आइए जानते हैं बीटरूट इस्तेमाल करने के तरीके.
चुकंदर का फेस पैक
अगर आप भी क्लीन स्किन चाहते हैं तो आप बीटरूट से फेस पैक तैयार कर सकते हैं. सबसे पहले चुकंदर को कद्दूकस कर के पेस्ट बना लें. इसमें थोड़ा सा दही मिक्स करें. इसे फेस पर लगाएं और 15 मिनट के बाद फेस को धो लें. इस पैक का इस्तेमाल स्किन को क्लीन करके उसे मुलायम और चमकदार बनाता है.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: त्वचा को बनाए रखें जवां, स्किन के लिए अपनाएं ये टिप्स
चुकंदर का फेस पैक ग्लो के लिए
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप बीटरूट के रस में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसे अपने फेस पर 10 से 15 मिनट तक लगा कर रखें. इसका इस्तेमाल स्किन की डलनेस दूर करके नैचुरल पिंक ग्लो देता है.
लिप्स के लिए करें इस्तेमाल
लिप्स को पिंक बनाने के लिए आप चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इससे घर पर लिप बाम तैयार कर सकते हैं. आप बीटरूट के रस में नारियल तेल और वैसलिन को मिक्स कर के बाम बना सकते हैं. ये लिप्स को नेचुरल गुलाबी और नरम बनाता है.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: दही के साथ स्किन को दें नेचुरल निखार, आजमाएं ये फेस पैक
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में करें हल्दी का यूज, जानिए त्वचा से जुड़े फायदे
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

