Rules for Jewellery: हर महिला की चाहत होती है कि वह सबसे खूबसूरत दिखे. किसी भी महिला के लिए गहने खरीदना और उन्हें पहनना बेहद ही पसंद होता है. जेवर और गहने किसी भी महिला के सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. गहने महिलाओं के सोलह शृंगार का एक जरूरी हिस्सा है. अक्सर महिलाएं सोने और चांदी के आभूषण को धारण करती हैं. इन गहनों को पहनने से इनका प्रभाव हमारे शरीर पर भी पड़ता है. सोने और चांदी के गहनों को पहनने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं. सोने के गहनों को कमर के ऊपर पहनना चाहिए और चांदी को कमर के नीचे पहनने की परंपरा रही है. तो आइए जानते हैं इस नियम के पीछे के कारण के बारे में.
कमर के ऊपर क्यों पहना जाता है सोना
सोने के गहने पहनने को लेकर कई मान्यताएं हैं. सोने के गहने को कमर के ऊपर ही पहनना चाहिए. सोने को बहुत ही शुभ माना जाता है. धार्मिक दृष्टिकोण से बात करें तो सोना धन का प्रतीक माना जाता है. सोने को धन की देवी लक्ष्मी के साथ भी जोड़ा जाता है. अगर इसे पैरों में पहना जाए तो ऐसा करना से देवी-देवताओं का अपमान होता है. इसलिए सोने से बने आभूषण को कमर के नीचे नहीं पहनना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Positive Energy in Home : घर में लगाएं यह तस्वीरें, बरसने लगेगी मां लक्ष्मी की कृपा
यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Money : अगर आपके पास भी नहीं टिकता पैसा, तो करें ये उपाय बदल सकती है आपकी किस्मत
चांदी के गहनों को लेकर नियम
चांदी के गहनों को अक्सर महिलाएं पैरों में धारण करती हैं. पैरों में बिछिया और पायल पहनने का संबंध शरीर की ऊर्जा से है. चांदी के गहने हमारे शरीर को शीतलता देते हैं. सोने के गहने पहनने से हमारा शरीर गर्म रहता है. इस तरह से हमारा तापमान नियंत्रण में रहता है. चांदी को पैरों में पहनना चाहिए ये हमारे शरीर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकलने में मदद करता है. चांदी पहनने से स्वास्थ्य को भी कई लाभ मिलते हैं. ज्योतिष शास्त्र में चांदी को चंद्रमा से जोड़ा जाता है. इसको पहनने से आपका मन शांत रहता है.
यह भी पढ़ें:Vastu Tips: सड़क पर गिरे पैसे या सोना उठाना शुभ या अशुभ? जानें किन बातों है संकेत
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.