12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rose Petal Benefits: गुलाब की पंखुड़ियां आपके चेहरे को बनाएंगी खूबसूरत, जानें अन्य फायदे

Beauty Tips: स्किन केयर रूटीन में टोनर्स, पैक्स और सीरम्स का तो इस्तेमाल सभी ने किया है. लेकिन क्या आप गुलाब की पंखुड़ियों का स्किन पर होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं.

Rose Petal Benefits for Skin: जब बात आती है स्किनकेयर की तो अलग-अलग तरह के लोग अलग-अलग तरीकों के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है. इन प्रोडक्ट्स में क्लींजर, मास्क, सीरम से लेकर नाइट क्रीम तक शामिल हैं. वैसे तो स्किनकेयर मार्केट में इस्तेमाल करने लायक कई तरह की चीजें मौजूद हैं. इन्हीं में से एक है गुलाब जल. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें गुलाब की पंखुड़ियां भी स्किन के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती हैं. आज हम आपको इन्हीं फायदों के बारे में बताने वाले हैं.

हाइड्रेशन और मॉइस्चराइजेशन

गुलाब की पंखुड़ियां अपने हाइड्रेटिंग क्वालिटीज के लिए प्रसिद्ध हैं. ये त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करते हैं, जिससे यह नरम, कोमल और चमकदार बनी रहती है. गुलाब की पंखुड़ियों में पाए जाने वाले प्राकृतिक तेल नमी को लॉक करने में मदद करते हैं, जिससे त्वचा में गहराई से नमी आती है. यह गुलाब से बने स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को रूखी या संवेदनशील त्वचा वालों के लिए एकदम सही बनाता है, क्योंकि वे जलन पैदा किए बिना त्वचा को आराम और नमी प्रदान कर सकते हैं.

Also Read: Beauty Tips: काले और बेजान होठों को फिर से बनाएं गुलाबी और खूबसूरत, जानें क्या है तरीका

Also Read: Skin Care Tips: रातों-रात पाएं पिंपल्स से छुटकारा, जानें क्या है तरीका

एंटी-इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज

इंफ्लामेशन एक आम त्वचा समस्या है जो रेडनेस, जलन और यहां तक ​​कि मुंहासे का कारण बन सकती है. गुलाब की पंखुड़ियों में शक्तिशाली एंटी-इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज होते हैं जो चिड़चिड़ी त्वचा को शांत और आराम देने में मदद कर सकते हैं. गुलाब की पंखुड़ियों का कूलिंग इफ़ेक्ट रेडनेस और इंफ्लामेशन को कम कर सकता है, जिससे वे एक्जिमा और रोसैसिया जैसी त्वचा की स्थितियों के लिए एक जबरदस्त उपाय बन जाते हैं.

एंटीऑक्सीडेंट्स से लोडेड

एंटीऑक्सीडेंट स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए ज़रूरी हैं, जिससे समय से पहले बुढ़ापा आ सकता है. गुलाब की पंखुड़ियों में विटामिन-सी जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन सेल्स को मज़बूत बनाने, स्किन टिश्यू को रिजेनरेट करने और फाइन लाइन्स और रिंकल्स को कम करने में मदद करते हैं. गुलाब बेस्ड स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का रेगुलर इस्तेमाल एक जवान और वाइब्रेंट बनाए रखने में मदद कर सकता है.

एंटी बैक्टीरियल और हीलिंग प्रॉपर्टीज

गुलाब की पंखुड़ियों में एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होते हैं जो स्किन को क्लीन करने और इन्फेक्शन को रोकने में मदद कर सकते हैं. वे स्किन के रिजेनरेशन को बढ़ावा देकर छोटे-मोटे कट, जलन और घावों को ठीक करने में मदद कर सकते हैं. गुलाब की पंखुड़ियों में मौजूद नेचुरल कंपाउंड्स त्वचा को हानिकारक बैक्टीरिया से बचाने में मदद करते हैं, जिससे त्वचा क्लियर और ग्लोइंग बनती है.

Also Read: Beauty Tips: घर पर ही पाएं कांच जैसी चमकदार त्वचा, यहां जानें क्या है सबसे आसान तरीका

Saurabh Poddar
Saurabh Poddar
मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel