Rice Flour Hair Mask: क्या आप अपने बालों को सैलून जैसा चमकदार और स्वस्थ बनाना चाहते हैं? क्या आप अपने बालों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए महंगे हेयर ट्रीटमेंट्स और प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने से बचना चाहते हैं? तो आपको चावल के आटे का यह जादुई मास्क जरूर आजमाना चाहिए. चावल के आटे में मौजूद प्रोटीन और विटामिन्स आपके बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में बहुत फायदेमंद हैं. यह मास्क आपके बालों को नेचुरली नरिश और मॉइस्चराइज करता है, जिससे आपके बाल सैलून जैसे चमकदार और स्वस्थ दिखाई देते हैं. तो आइये जानते हैं की आप कैसे चावल के आटे से यह हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं.
मिश्रण तैयार करें
हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में 4 कप पानी डालकर हल्की आंच पर गरम करें. जब पानी गरम हो जाये, तो इसमें 1/2 कप चावल के आटे को डालकर अच्छे से मिला दें. आटा मिलाने के बाद एक चम्मच से इसे मिलते रहें ताकि इसमें कोई दाना न बनें. मिश्रण चलाते रहने से आपका मिश्रण जलता भी नहीं है.
मिश्रण को पकाएं
अब आटे को कुछ देर तक पका लें जिससे यह मिश्रण एक पेस्ट की तरह दिखाई देने लगे. मिश्रण को पकाने के लिए मध्यम आंच का इस्तेमाल करें और इसे लगातार चलाते रहें. मिश्रण को पकाने के लिए लगभग 5-7 मिनट का समय लग सकता है.
यह भी पढ़ें: Long Hair Secret: सरसों के तेल में ये सीक्रेट चीज मिलाकर बालों में लगा लें, फिर बाल होंगे कमर तक लंबे
अतिरिक्त सामग्री मिलाएं
चावल के आटे का पेस्ट बनने के बाद इसे एक बाउल में निकाल लें. अब इसमें 1 चम्मच कास्टर आयल और 1 चम्मच अलसी के बीज का तेल मिला दें. कास्टर आयल और अलसी के बीज का तेल मिलाने से मिश्रण में अतिरिक्त पोषण और मॉइस्चराइजिंग गुण जुड़ जाएंगे.
मास्क लगाएं
इस मास्क को 30 मिनट के लिए बालों पर लगाकर छोड़ दें. मास्क लगाने से पहले अपने बालों को अच्छे से धो लें और तौलिये से सुखा लें. मास्क लगाने के लिए एक ब्रश या अपने हाथों का इस्तेमाल करें. मास्क को समान रूप से बालों पर लगाएं और इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें.
मास्क को धो लें
30 मिनट बाद गुनगुने पानी से हेयर वाश करें और अपने बालों को साफ कर लें. पहली बार इस्तेमाल करने पर ही आपके अपने बालों में चमक देखने को मिल जाएगा. इसके नियमित इस्तेमाल से आपका बाल चमकदार हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Trending Lipstick Shades: रेड नहीं, ये हैं लड़कियों के लिए लिपस्टिक के सबसे हॉट शेड्स