Relationship Tips: लंबे समय से रिलेशनशिप में रहने के दौरान कई बार ऐसा पार्टनर से विवाद हो जाता है. कई मर्तबा यह इतना आगे बढ़ जाता है कि रिश्ता टूटने तक की नौबत आ जाती है. इसकी कई वजहें हो सकती है. इगो या गलतफहमियां इसका बड़ा कारण बन जाता है. मैटर चाहे जो भी हो लेकिन अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ हर रोज झगड़े का सामना कर रहे हैं तो घबराएं नहीं, हम आपको ऐसे 7 टिप्स बताएंगे जो आपके रिश्ते में मिठास घोलने का काम करेगा.
बातचीत बंद मत करें न ही लड़ाई में उलझें
अक्सर रिश्ते में गलतफहमी तब बढ़ती है जब लोग या तो चुप हो जाते हैं या फिर गुस्से में तर्क-वितर्क करने लगते हैं. गुस्से में आकर बातचीत को बंद करने की बजाय शांत माहौल में बात करें. अपनी भावनाएं खुलकर लेकिन शांत तरीके से जाहिर करें.
एक-दूसरे की बातों को सुनें, समझें नहीं तो फिर से पूछें
रिलेशनशिप में सिर्फ बोलना काफी नहीं होता. सुनना और समझना भी उतना ही जरूरी होता है. अपने पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनें, बीच में टोकें नहीं और अगर कुछ समझ न आए तो प्यार से पूछें: “क्या तुम इसका मतलब यह कहना चाह रहे थे?”
Also Read: Baby Names: हर जगह होगी आपकी बेटी के नाम की तारीफ, यहां से चुनें एक खूबसूरत ऑप्शन
‘तुम’ से ज़्यादा ‘हम’ पर फोकस करें
झगड़ों में अक्सर हम सामने वाले पर आरोप लगाने लगते हैं. “तुम अक्सर ऐसा करते हो…” ऐसा कहने के बजाय “हम कैसे इसे बेहतर बना सकते हैं?” इस पर बात करें. ऐसा कहने से रिश्ता नहीं बिगड़ेगा.
मोबाइल-डिस्ट्रैक्शन से दूरी बनाएं
आज के समय में झगड़ों की एक बड़ी वजह डिजिटल दूरी भी बन गई है. एक-दूसरे के साथ वक्त बिताएं. फोन या सोशल मीडिया से ध्यान हटाकर अपने रिलेशनशिप को प्राथमिकता दें. अगर ऐसा नहीं किया तो प्यार धीरे-धीरे मुरझा जाता है.
प्राइवेट बातें दूसरों से शेयर न करें
कई बार लोग अपने झगड़ों की चर्चा दोस्तों या रिश्तेदारों से करते हैं, जिससे मामला सुधरने की बजाय और बिगड़ जाता है. अपने पार्टनर की भावनात्मक सीमाओं का सम्मान करें और निजी बातों को बाहर न ले जाएं.
माफ करना और आगे बढ़ना सीखें
हर इंसान से गलतियां होती हैं. अगर आपका साथी अपनी गलती स्वीकार कर उसे सुधारने की कोशिश कर रहा है, तो उसे माफ करें. पुरानी बातों को बार-बार याद न दिलाएं, इससे झगड़ा खत्म होने की बजाय और बढ़ता है.
प्रोफेशनल हेल्प लेने से हिचकें नहीं
अगर झगड़े लगातार हो रहे हैं और आप दोनों अकेले समाधान नहीं निकाल पा रहे हैं, तो किसी काउंसलर या रिलेशनशिप थेरेपिस्ट की मदद लें. यह कोई कमजोरी नहीं, बल्कि रिश्ते को बचाने का मजबूत कदम है.
Also Read: Chanakya Niti: अपने ही घर को श्मशान बना देती हैं इस तरह की महिलाएं, छीन लेती है परिवार की खुशियां