Relationship Tips: आज के समय में रिलेशनशिप के दौरान तमाम बातें खुलकर बोली जाती है, चाहे वह लड़के की तरफ से हो या लड़की की तरफ से. लेकिन अक्सर लड़के अपने पार्टनर की भावनाओं को समझ नहीं पाते. जिससे लड़कियों की कई इच्छाएं अधूरी रह जाती है. आज हम वैसी 6 चीजों के बारे में आपको बताएंगे जो हर लड़की अपने पार्टनर से चाहती है लेकिन झिझक की वजह से वह कह नहीं पाती. अगर लड़के इन चीजों को समझ लिये तो इससे न सिर्फ रिश्ता मजबूत होगा बल्कि आप अपने पार्टनर की नजर में सर्वश्रेष्ठ बने रहेंगे.
“हर लड़की चाहती है उनका पार्टनर उनकी बातों को महसूर करें”
हर लड़कियां चाहती हैं कि उनका पार्टनर उनकी बातों को सिर्फ सुने नहीं, बल्कि महसूस करें. वो चाहती हैं कि उनका महत्व सिर्फ किसी खास मौके पर न हो, बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में भी हो. अक्सर वो ये बात कह नहीं पातीं, क्योंकि उन्हें डर होता है कि कहीं वह बातें उनके पार्टनर को ‘ज्यादा डिमांडिंग’ न लगें.
“लड़की चाहती है उसका पार्टनर पूछे- तुम कैसी हो?”
अपने रोजमर्रा की जिंदगी में लड़कियां पारिवारिक रिश्ते, घर के काम और ऑफिस के काम संभालते संभालते थक जाती है. अंत में उन्हें एक मजबूत कंधे की तलाश होती है जो उनसे दिन के अंत में कहे- तुम ठीक हो न. यह भले ही आपको सामान्य बातें लगे लेकिन यह चार शब्द की बातें उन्हें बहुत सहारा देती है, भले ही वह कितनी भी मजबूत बनने का दिखावा क्यों न करती हो.
“सुबह सुबह उन्हें गुड मॉर्निंग बोलना या मैसेज करना
आपका एक ‘गुड मॉर्निंग’ उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकता है. भले ही वह टेक्स्ट के जरिये हो या फिर फेस टू फेस. वह पहले की बातों को याद करेगी जब आप यह सारी चीजें किया करते थे. दरअसल लड़कियां के लिए इस तरह की छोटी छोटी बातें एक अच्छे रिश्ते की बुनियाद है.
जैसी है वैसे ही उन्हें स्वीकार करें
रिश्तों में अक्सर बदलाव की उम्मीद की जाती है. ये बातें सिर्फ ड्रेसअप पर लागू नहीं होता. बल्कि उनके व्यवहार पर भी होता है. लेकिन हर लड़कियां चाहती है कि उसे वैसे ही अपनाया जाए जैसे वो है. वो ये बात कह नहीं पाती, क्योंकि कहीं न कहीं उसे लगता है कि पार्टनर का प्यार पाने के लिए उसे ‘परफेक्ट’ बनना होगा. इसका मतलब यह नहीं कि आप उनके किसी चीज में रोक टोक न करें. अगर कहीं पर लड़कियों की कुछ चीजें अच्छी न लगी हो तो आप उन्हें सजेस्ट करें. लेकिन ध्यान रहें यह बातें कहने का तरीका होना चाहिए.
“हर लड़की चाहती है कि पार्टनर उनका केयर करें”
भले ही आपकी पार्टनर हर कुछ कर लेती है. उन्हें कोई भी चीज बताने की जरूरत नहीं होती. लेकिन हर लड़की के अंदर एक कोमल दिल होता है जो चाहता है कि कोई उसका ख्याल रखे, उसकी फिक्र करें. यह सारी चीजें वह अपने पार्टनर से चाहती है, लेकिन वह कह नहीं पाती. क्योंकि आजादी और निर्भरता के बीच की इस उलझन में उसका दर्द कहीं खो जाता है.
“लड़कियां चाहती हैं कि उनके पार्टनर भी खुलकर अपनी बात कहें”
अक्सर पुरुषों को लड़कियों की अपेक्षा अधिक मजबूत माना जाता है. वह विपरीत परिस्थितियों में भी बिना माथे पर सिकन लाए दुनिया के सामने हंसता हुआ दिखता है. लेकिन हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर भी अपनी भावनाओं को उनके साथ वैसे ही साझा करें जैसे वह करती है. वो भले ही कह नहीं पाती हो, पर चाहती है कि वो भी कभी उनके सामने खुलकर रोये अपने दिल की बात बोले.
Also Read: Relationship Tips: लड़की के दिल तक पहुंचेगा आपके प्यार का इजहार, अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स