20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Relationship In The Office: अगर आपकी गर्लफ्रेंड एक ही ऑफिस में करती है जाॅब, तो इन बातों का रखें ध्यान

Relationship In The Office : अगर आपकी गर्लफ्रेंड भी आपके साथ ही काम करती है तो आपके लिये जरुरी है इन बातों का ध्यान रखना.

Relationship In The Office: आजकल प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाए रखना बेहद जरूरी हो गया है खासकर जब एक ही ऑफिस में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड काम कर रहे हों. यह स्थिति कई बार फायदेमंद हो सकती है लेकिन अगर सही तरीके से इसे मैनेज नहीं किया गया तो इसका असर करियर और रिश्ते दोनों पर पड़ सकता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप अपने रिश्ते को और करियर को संतुलित रख सकते हैं.

ऑफिस और पर्सनल लाइफ को अलग रखें

ऑफिस में आपका मुख्य उद्देश्य काम है इसलिए यहां व्यक्तिगत मुद्दों पर चर्चा करने से बचें. रोमांटिक बातें या व्यक्तिगत डिस्कशन केवल घर तक ही सीमित रखें और ऑफिस में सिर्फ प्रोफेशनल बातें करें.

पब्लिक अफेक्शन से बचें

ऑफिस में रोमांटिक रिश्ते को व्यक्तिगत रखना जरूरी है. अत्यधिक क्लोजनेस या एक-दूसरे के प्रति पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन से बचें क्योंकि यह अनप्रोफेशनल लगता है और इससे गलत संदेश भी जा सकता है.

जलन और प्रतिस्पर्धा से रहें दूर

अगर आप दोनों एक ही टीम में काम कर रहे हैं तो किसी भी प्रकार की जलन या प्रतिस्पर्धा से बचें.अपने पार्टनर को सपोर्ट करें और करियर में उनकी मदद करें. यदि उन्हें प्रमोशन या कोई पुरस्कार मिलता है तो उसकी खुशी में शामिल हों और जलन महसूस न करें.

गॉसिप से बचें

ऑफिस में अपने रिश्तों को लेकर गॉसिप न बनने दें. इससे आपके पार्टनर का करियर भी प्रभावित हो सकता है. अपने रिश्ते को निजी रखें और ऑफिस में इसे लेकर किसी से बात न करें. हर ऑफिस में कुछ नियम और नीतियां होती हैं. सुनिश्चित करें कि आप और आपका पार्टनर इन पॉलिसीज का पालन करें. ऑफिस के भीतर व्यक्तिगत समस्याओं को लाने से बचें और हर मामले में प्रोफेशनल बने रहें.

विवादों को ऑफिस से रखें बाहर

रिश्तों में कभी न कभी छोटे-मोटे झगड़े हो सकते हैं लेकिन ऑफिस के माहौल में इसे लाने से बचें. किसी भी प्रकार के विवाद को निजी तौर पर ऑफिस से बाहर ही हल करने की कोशिश करें ताकि कार्यस्थल का माहौल प्रभावित न हो.

टीमवर्क में निष्पक्षता बनाए रखें

अगर आप दोनों एक ही टीम में हैं तो यह सुनिश्चित करें कि बाकी सहकर्मियों को ऐसा न लगे कि आप एक-दूसरे को बिना कारण अधिक महत्व दे रहे हैं.टीमवर्क में निष्पक्षता बनाए रखें और सभी के साथ समान व्यवहार करें.

Also Read : Personality Test: जिन रंगों से है आपको बेहद प्यार,वो खोलेंगे आपके दिल के राज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें