Ramadan 2025: रमजान का महीना 2 मार्च से शुरू हो चुका है. रमजान के महीने का इस्लाम धर्म में खास महत्व है. रमजान में लोग रोजा रखते हैं और इबादत करते हैं. इस समय लोग परिवार वालों के साथ मिलकर अहम पल बिताते हैं. इस साल आप रमजान को और खास बनाने के लिए अपने घर को इस मौके पर डेकोरेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा महंगे प्रोडक्ट की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और आपका घर सुंदर भी नजर आएगा. तो आइए जानते हैं कुछ होम डेकोर आइडिया जिसका यूज आप कर सकते हैं.
इफ्तार के लिए घर करें रेडी
रमजान के महीने में इफ्तार के समय में परिवार के लोग रोजा खोलने के बाद तरह-तरह के पकवान का आनंद लेते हैं. आप अपने घर पर इफ्तार पार्टी रख सकते हैं. आप डायनिंग टेबल को सुंदर कैंडल स्टैंड और फूलों से सजा सकते हैं. रूम को सुंदर से सजाने के लिए आप गोल्डन लाइट्स लगा कर गोल्डन लुक दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Ramadan 2025 Recipes: झटपट पकौड़े तैयार करने के लिए घर पर बनाएं यह प्री मिक्स
यह भी पढ़ें: Ramadan Shayari 2025 : शायरियों के जरिए भेजें रमजान की शुभकामनाएं
लाइट्स से सजाएं
अपने घर को फेस्टिव लुक देने के लिए अपने घर को लाइट से सजा सकते हैं. रोशनी से आपका घर बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा. आप घर पर ही लैंप बना कर इसमें लाइट्स लगा कर घर को डेकोरेट कर सकते हैं.
चांद और तारों से घर सजाएं
रमजान के मौके पर अपने घर पर पेपर या कार्डबोर्ड की मदद से चांद और तारों की कटिंग का इस्तेमाल घर सजाने के लिए कर सकते हैं. आप इन डेकोर आइडिया को लेकर क्रिएटिव भी हो सकते हैं. चांद और तारों की कटिंग को आपको खूबसूरती से गोल्डन थीम या फिर मिरर वर्क से सजा सकते हैं.
कैलीग्राफी
रमजान के मौके पर अपने घर के दीवारों को आप कैलीग्राफी से सजा सकते हैं. आप रमजान से जुड़े वॉल आर्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. रमजान के कैलेंडर को भी दीवार पर सुंदर से सजाएं.
फूलों का इस्तेमाल
अगर आप भी रमजान के मौके पर घर को सजाने की सोच रहें हैं तो फूल एक बेहतर विकल्प है. फूलों की सुगंध से घर में भी अच्छी महक बनी रहेगी. फूलों को आप फ्लावर वास में डालकर भी घर को सजाएं.
यह भी पढ़ें: Iftar Special Vegetable Cutlet: इफ्तारी के लिए ऐसे बनाएंगे वेजिटेबल कटलेट तो लोग उंगलिया चाटते रह जाएंगे