20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raksha Bandhan Special Sweet: इस राखी पर बनाएं खास केसरिया रस मलाई,भरें रिश्तों में मिठास और प्यार

Ra ksha Bandhan Special Sweet: रक्षाबंधन के खास मौके पर घर पर बनाएं केसरिया रस मलाई. आसान और स्वाद से भरपूर रेसिपी जो रिश्तों में घोल देगी मिठास.

Raksha Bandhan Special Sweet: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की मिठास का प्रतीक है. इस खास मौके पर मुंह मीठा करने के लिए केसरिया रस मलाई से बेहतर और क्या हो सकता है.यह एक ऐसी मिठाई है जो अपनी खूबसूरती, स्वाद और खुशबू से हर किसी का दिल जीत लेती है. अगर आप भी इस राखी पर अपने प्यारे भाई के लिए अपने हाथों से कुछ खास बनाना चाहती हैं तो हमारी यह आसान केसरिया रस मलाई रेसिपी आपके बहुत काम आएगी. तो चलिए इस रेसिपी से अपने रिश्तों में मिठास और प्यार भरें.

सामग्री

रस मलाई के गोले (छेना) के लिए

  • फुल क्रीम दूध – 1 लीटर
  • नींबू का रस – 2 टेबलस्पून (या सिरका)
  • पानी – 1 कप (नींबू रस पतला करने के लिए)

चाशनी (गोले पकाने के लिए)

  • पानी – 4 कप
  • चीनी – 1 कप

केसरिया रबड़ी (मलाई) के लिए

  • फुल क्रीम दूध – 1 लीटर
  • चीनी – 4 टेबलस्पून (या स्वाद अनुसार)
  • केसर – 10-12 धागे (1 टेबलस्पून गरम दूध में भिगोए हुए)
  • इलायची पाउडर – 1/2 टीस्पून
  • कटे बादाम-पिस्ता – 1-1 टेबलस्पून
  • गुलाब जल – 1/2 टीस्पून (ऐच्छिक)

बनाने की विधि

छेना (गोले) तैयार करें

  • दूध को उबालें. गैस बंद करके उसमें धीरे-धीरे नींबू का पानी डालें.
  • जब दूध फट जाए तो उसे मलमल के कपड़े से छान लें.
  • छेना को ठंडे पानी से धोकर अच्छे से निचोड़ें और 30 मिनट के लिए लटका दें.
  • फिर छेना को मसलते हुए 8–10 स्मूद और दरार रहित गोलियां बना लें.

गोले पकाएं

  • एक चौड़े बर्तन में 4 कप पानी और 1 कप चीनी डालें.
  • जब पानी उबलने लगे, उसमें छेना के गोले डालें.
  • ढककर मध्यम आंच पर 12–15 मिनट तक पकाएं.
  • फिर गोलों को ठंडे पानी में निकाल लें ताकि पकना रुक जाए.

केसरिया रबड़ी करे तैयार

  • एक और भगोने में 1 लीटर दूध को उबालें.
  • धीमी आंच पर दूध को तब तक पकाएं जब तक वह लगभग आधा न रह जाए.
  • इसमें केसर, इलायची पाउडर, चीनी, कटे मेवे और गुलाब जल मिलाएं.
  • अच्छे से मिलाएं और ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें.
  • ठंडे हुए छेना के गोले हल्के से दबाकर पानी निकालें.
  • इन्हें तैयार ठंडी केसरिया रबड़ी में डालें.
  • कम से कम 2–3 घंटे फ्रिज में रखें ताकि गोले मलाई का स्वाद सोख लें.

Also Read : Raksha Bandhan Special Recipe: राखी को बनाएं खास, कम टाइम में तैयार करें ये स्पेशल रेसिपी

Also Read : Raksha Bandhan Kalakand Recipe: रक्षा बंधन पर भाई के लिए बनाएं स्वादिष्ट कलाकंद, जानें सबसे आसान रेसिपी

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel