Rakhi Special Recipe Ideas: रक्षाबंधन के त्योहार को अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. भाई और बहन के भरोसे और प्यार का प्रतीक ये त्योहार का बहुत महत्व होता है. त्योहार के मौके पर घरों में कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं. अगर आप भी राखी पर कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल से कुछ आइडियाज को सिलेक्ट कर सकते हैं.
मिठाई में बनाएं ये चीजें
मालपुआ विद रबड़ी

आप इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए मालपूआ और रबड़ी बना सकते हैं. ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं और त्योहार के मौके के लिए परफेक्ट है.
मूंग दाल हलवा

किसी भी मौके को और भी खास बनाना है तो मीठा जरूर बनाना चाहिए. घरों में अक्सर मीठे में हलवा बनाया जाता है. अगर आप भी कुछ मीठा बनाना चाहते हैं तो आप मूंग दाल हलवा को जरूर ट्राई करें. ये हलवा खाने में बहुत ही टेस्टी होता है और घर पर आसानी से बन जाता है.
Raksha Bandhan Special Recipe: राखी को बनाएं खास, कम टाइम में तैयार करें ये स्पेशल रेसिपी
स्नैक्स में बनाएं ये चीजें
चटपटे आलू चाट

आप स्नैक्स में आलू चाट बना सकते हैं. इसका चटपटा स्वाद इस मौके के लिए परफेक्ट है. आप इसे झटपट से तैयार कर सकते हैं और ये चाट का मजा आप पूरे परिवार के साथ ले सकते हैं.
पकौड़े तैयार करें

आप स्नैक्स में पकौड़े तैयार कर सकते हैं. बारिश के मौसम में ये परफेक्ट हैं. इसका क्रिस्पी और मसालेदार स्वाद हर किसी को बहुत पसंद आता है.
थाली करें तैयार
आप लंच में थाली तैयार कर सकते हैं. आप इसमें पूरी, मिस्सी रोटी, छोले, बटर पनीर को रखें. चावल में आप जीरा राइस या वेज पुलाव को बना सकते हैं. इसमें आप रायता और सलाद को रखें.
यह भी पढ़ें- Sawan Special Sabudane Appe: साबूदाना से बनाएं कुछ हटके, सावन में तैयार करें स्वाद से भरपूर ये रेसिपी

