16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Quick Matte Lipstick Removal Hacks: सिर्फ 2 मिनट में होठों से मैट लिपस्टिक होगी गायब,अपनाये ये हैक्स

Quick Matte Lipstick Removal Hacks : जानें बिना रगड़े मैट लिपस्टिक हटाने का सबसे आसान तरीका.होंठों को फटने और ड्राई होने से बचाएं.

Quick Matte Lipstick Removal Hacks: लिपस्टिक के बिना हमें हमारा मेकअप अधूरा लगता है और जब बात मैट लिपस्टिक की हो तो फिर क्या कहना.मैट लिपस्टिक लगाने पर हर महिला खूबसूरत लगती है लेकिन उसे होठों से हटाना अक्सर एक मुश्किल और समय लेने वाला काम बन जाता है.अगर आप भी चाहती हैं कि होंठों से मैट लिपस्टिक सिर्फ 2 मिनट में गायब हो जाए और होंठ ड्राई न हों तो आपको भी इन लिपस्टिक हैक्स को अपनाना होगा ताकि आपके होठ गुलाबी-गुलाबी ही रहें.

सिर्फ 2 मिनट में मैट लिपस्टिक होगी गायब

  • नारियल तेल (Coconut Oil) का वार्म सोक : नारियल तेल या बादाम तेल को होंठों पर 30 सेकंड तक लगाकर छोड़ दें. यह मैट लिपस्टिक को धीरे-धीरे घोल देता है. 30 सेकंड बाद एक कॉटन पैड या टिशू से हल्के हाथ से पोंछें. विशेषज्ञों के मुताबिक यह तरीका सबसे पुराना और सबसे प्रभावी माना जाता है खासकर जिद्दी लिक्विड मैट लिपस्टिक के लिए.
  • पेट्रोलियम जेली (Vaseline) का मैजिक :अगर आपके पास कोई तेल नहीं है तो वैसलीन का इस्तेमाल करें. होंठों पर जेली की मोटी परत लगाएं और 1 मिनट के लिए छोड़ दें. जेली मैट पिगमेंट को ढीला कर देती है. फिर एक साफ उंगली या टिशू से जेली और लिपस्टिक को हल्के हाथ से पोंछें.
  • मॉइश्चराइजर या कोल्ड क्रीम का उपयोग : सर्दियों में रूखे होंठों के लिए यह हैक बेहतरीन है. हैवी मॉइश्चराइजर या कोल्ड क्रीम को होंठों पर लगाएं और 1 मिनट के लिए हल्की मालिश करें. क्रीम लिपस्टिक के ऑइल-बेस को तोड़ देती है. इसके बाद गुनगुने पानी से हल्के से पोंछें.
  • शुगर स्क्रब (Gentle Exfoliation) : अगर लिपस्टिक होंठों की दरारों में जम गई है तो हल्का शुगर स्क्रब मदद करता है. एक चम्मच चीनी में थोड़ी नारियल तेल या शहद मिलाएं. इसे होंठों पर लगाकर बहुत हल्के गोल घुमाते हुए रगड़ें. फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह लिपस्टिक के साथ-साथ रूखी त्वचा भी हटा देता है.
  • शहद-ऑइल पेस्ट हेक : 1/2 चम्मच शहद और 1/2 चम्मच तेल मिलाएं. होंठों पर 1 मिनट लगाएं. शहद होंठों को मॉइश्चराइज करता है और लिपस्टिक हटाना आसान हो जाता है.

होठों की नमी वापस कैसे लाएं

  • लिपस्टिक हटाने के बाद होंठों को टिशू पेपर से थपथपाकर सुखाएं.
  • तुरंत अपनी पसंदीदा लिप बाम की एक मोटी परत या थोड़ा-सा शहद लगाएं. इससे खोई हुई नमी तुरंत वापस आ जाती है.

Also Read : Lipstick Hacks: गर्मियों में ऐसे लगाएं लिपस्टिक,हर किसी की आप पर टिकी रहेगी नजर

Also Read : Lipstick Hack: ग्लॉसी लिपस्टिक को मिनटों में बनाएं परफेक्ट मैट

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel