11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Star Fruit Murabba Recipe: बिना प्रिजर्वेटिव घर पर बनाएं कमरख का खट्टा-मीठा मुरब्बा, स्वाद और सेहत दोनों में नंबर-1

Star Fruit Murabba Recipe: स्टारफ्रूट से बना यह मुरब्बा डाइजेशन को बेहतर बनाता है और साथ ही इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है. आज हम आपको स्टार फ्रूट के मुरब्बे की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से बिना किसी प्रिजर्वेटिव के आप मिनटों में टेस्टी और हेल्दी मुरब्बा तैयार कर सकते हैं.

Star Fruit Murabba Recipe: अगर आप स्टार फ्रूट के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें इसे हिंदी में कमरख के नाम से भी जाना जाता हैं. यह फल सिर्फ दिखने में खूबसूरत नहीं होता है बल्कि सेहत के लिए भी इसे काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसका स्वाद हल्का खट्टा और हल्का मीठा होता है जिस वजह से यह बच्चों के लेकर बड़ों को भी काफी ज्यादा पसंद आता है. स्टार फ्रूट से कई तरह की चीजें बने जाती है जिन्में से मुरब्बा भी एक है. कमरख के मुरब्बे का स्वाद तो लाजवाब होता ही है साथ ही इसे डाइजेशन और इम्युनिटी के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बिना प्रिजर्वेटिव के और ट्रेडिशनल तरीके से कमरख के मुरब्बे की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे आप किसी भी समय बिना टेंशन के एन्जॉय कर सकते हैं.

कमरख का मुरब्बा बनाने के लिए सामग्री

  • फ्रेश कमरख – 500 ग्राम
  • चीनी – 500 ग्राम
  • पानी – 2 कप
  • इलायची पाउडर – आधी छोटी चम्मच
  • केसर – 8 से 10 धागे या ऑप्शनल
  • नींबू का रस – 1 छोटी चम्मच

यह भी पढ़ें: Rice Flour Cutlet Recipe: चावल के आटे से बने ये कटलेट बन जाएंगे सभी के फेवरेट, बच्चों की टिफिन और शाम की चाय के लिए बेस्ट चॉइस

कमरख का मुरब्बा बनाने की रेसिपी

  • कमरख का मुरब्बा बनाने के लिए सबसे पहले कमरख को अच्छी तरह धो लें. इसके बाद किनारों को हल्का काटकर हटा दें और पतले गोल या स्टार शेप स्लाइस में काट लें. अब कटे हुए कमरख को एक बर्तन में डालकर 5 से 6 घंटे या पूरी रात के लिए पानी में भिगो दें. ऐसा करने से इसकी खटास बैलेंस हो जाती है.
  • अब एक भारी तले की कड़ाही में चीनी और पानी डालकर मीडियम आंच पर पकाएं. जब चीनी पूरी तरह घुल जाए और एक तार की चाशनी बनने लगे, तब उसमें भीगे हुए कमरख डाल दें. अब धीमी आंच पर इसे पकने दें और बीच-बीच में चलाते रहें ताकि मुरब्बा तले में न चिपके.
  • इसके बाद करीब 20 से 25 मिनट में कमरख ट्रांसपैरेंट होने लगेंगे और चाशनी गाढ़ी हो जाएगी. अब इसमें इलायची पाउडर, केसर और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें. नींबू का रस मुरब्बे को लंबे समय तक सुरक्षित रखने में मदद करता है.
  • जब चाशनी मनचाही गाढ़ी हो जाए और कमरख पूरी तरह सॉफ्ट हो जाएं, तब गैस बंद कर दें. इसके बाद मुरब्बे को पूरी तरह ठंडा होने दें और फिर किसी साफ और सूखे कांच के जार में भरकर रखें.

यह भी पढ़ें: Ragi Suji Upma Recipe: सिर्फ 20 मिनट में बनाएं हेल्दी और टेस्टी रागी सूजी उपमा, सुबह की एनर्जी का सुपर बूस्टर

Saurabh Poddar
Saurabh Poddar
मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel