ePaper

Chilli Pakora Recipe: चाय की चुस्की के साथ चटपटा मिर्च पकौड़े की बात ही लाजवाब है. बस कुछ मिनटों में झटपट करें तैयार

27 Nov, 2025 12:55 pm
विज्ञापन
Spicy chilli pakoras Prepare in just a few minutes

(Image- Gemini)

Chilli Pakora Recipe: सर्दियों के मौसम में गरमा गरम पकौड़े खाने का मजा ही कुछ और है. शाम की चाय के साथ अगर यह पकौड़ा मिल जाए तो फिर बात ही क्या है.

विज्ञापन

Chilli Pakora Recipe: ठंड का मौसम आते ही गरमा गरम पकौड़ों की याद आने लगती है. ऐसे में अगर आपको मिर्ची के पकौड़े ऑफर किए जाए तो आपकी भूख दोगुनी हो जाएगी. यह पकौड़े एक तो अंदर से मसालेदार और बाहर से कुरकुरे होते हैं. शाम की चाय के साथ अगर आपको मिर्च के पकौड़े मिल जाए तो फिर मजा आ जाएगा. तीखा और चटपटा पकौड़ा आपका दिल जीत लेगा. इस पकौड़े को आप घर पर बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं. यहां हम आपको इससे बनाने का बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं.

बनाने की सामग्री

  • 3–4 आलू
  • सौंफ
  • जीरा
  • हींग
  • हरा धनिया
  • कलौंजी
  • हल्की हरी मिर्च
  • काला नमक
  • सफेद नमक
  • चाट मसाला

बनाने की विधि

  • इसके लिए सबसे पहले आलू उबालकर उसे मसल लें.
  • इसके लिए सबसे पहले पैन में एक बड़ा चम्मच सरसों का तेल गरम करें.
  • तेल गरम होने के बाद उसमें हींग, जीरा और कलौंजी डालें.
  • अब इसमें करी पत्ता डालें.
  • इसके बाद अब बारीक कटी हरी मिर्च और मसल कर तैयार किए आलू को डाल दें.
  • अंत में पिसी सौंफ, नमक, हरा धनिया और चाट मसाला मिला लें.
  • अब इसे सुनहरा होने तक भून लें.
  • इसके बाद पकौड़े बनाने से पहले बेसन का घोल तैयार कर लें.
  • इसके लिए एक कटोरी बेसन में थोड़ा पानी डालकर इसे फेंटें.
  • ध्यान रहे कि यह घोल न ज्यादा पलता हो या न ज्यादा गाढ़ा.
  • अब इसमें थोड़ा नमक और हरा धनिया मिला लें.
  • अब मसाला को ठंडा कर लें.
  • इसके बाद बड़ी हरी मिर्च में बीच से हल्का सा चीरा लगाकर उसके बीज बाहर निकाल लें.
  • इसके बाद फिर मिर्च को अच्छे से आलू से भर दें.
  • अब मिर्च को पूरी तरह या बीच से काटकर तलिए.
  • इसके बाद अब तेल गरम करके भरी हुई मिर्च को बेसन में डुबोकर कढ़ाही में डालें.
  • मिर्च सुनहरी होने के बाद उसे निकाल लें और गरमा-गरम पकौड़े सर्व करें.  

इसे भी पढ़ें: Masoor Dal Chilla: स्पेशल ब्रेकफास्ट के लिए शानदार है मसूर दाल का चीला, स्वाद और सेहत से भी है भरपूर

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें