Plain Saree Styling Tips: अगर आपके पास भी प्लेन साड़ी पड़ी है जिसे एक ही तरीके से पहनकर आप बोर हो चुकी हैं और समझ नहीं आ रहा है कि साड़ी को कैसे स्टाइल करें तो इस आर्टिकल में आप साड़ी को स्टाइल करने के बारे में जान सकती हैं. आप सिंपल प्लेन साड़ी को अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं और नया लुक आसानी से पा सकती हैं. आइए जानते हैं प्लेन साड़ी को स्टाइल करने के आसान तरीके.
ब्लाउज के साथ कैसे स्टाइल करें?

अक्सर प्लेन साड़ी जिस रंग की होती है महिलाएं उसी रंग के ब्लाउज को पहनती हैं. आप अगर साड़ी को स्टाइल करना चाहती हैं तो अलग रंग के ब्लाउज को चुन सकती हैं. आप ऐसे रंग के ब्लाउज को चुनें जो साड़ी के रंग के साथ मिलकर आपका लुक आकर्षक और स्टाइलिश बनाएं. अगर आप पार्टी में प्लेन साड़ी पहनकर जाने की सोच रही हैं तो आप इसे हेवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं. इससे आपका लुक ग्लैमरस और एलिगेंट लगेगा.
हेवी ज्वेलरी के साथ कैसे स्टाइल करें?

प्लेन साड़ी में अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप हेवी ज्वेलरी को पहन सकती हैं. हेवी नेकलेस को साड़ी के साथ पहनें. आप एक से ज्यादा नेकलेस को पहनें. आप कान में खूबसूरत झुमके को पहनें. हाथों में चूड़ियों को पहनें और अपने लुक को पूरा करें.
प्लेन साड़ी के साथ मेकअप कैसा रखें?

प्लेन साड़ी के साथ सही मेकअप आपके लुक को और भी सुंदर बना देता है. आप प्लेन साड़ी पहन रही हैं तो ग्लोइंग मेकअप करें. होंठों में आप डार्क शेड की लिपस्टिक को लगाएं.
प्लेन साड़ी के साथ कौन सा हेयरस्टाइल रखें?

साड़ी के साथ आप बालों को खुला रख सकती हैं. बन हेयरस्टाइल या लो पोनीटेल को बना सकती हैं. आप बालों में क्लिप या फूलों को लगाकर अपने लुक में चार चांद लगाएं.
ठंड के मौसम में कैसे स्टाइल करें?

आप ठंड के मौसम में प्लेन साड़ी पहन रही हैं तो आप साड़ी के साथ मैचिंग या दूसरे रंग का शॉल पहन सकती हैं. आप किसी पार्टी या खास फंक्शन में इस लुक को ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें- Mehndi Outfit Ideas: मेहंदी फंक्शन के मौके पर अपने लुक को बनाएं खास, ट्राई करें ये खूबसूरत आउटफिट आइडियाज
यह भी पढ़ें- First Anniversary Outfit Ideas: शादी की पहली सालगिरह पर लुक को बनाएं खास, इन स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज को करें ट्राई

