Mehndi Outfit Ideas: शादी किसी भी लड़की के लिए बहुत ही खास दिन होता है. शादी में कई तरह के फंक्शन होते हैं. मेहंदी भी एक अहम फंक्शन है. इस खास मौके पर दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगाई जाती है. मेहंदी की खुशबू, रंग-बिरंगी सजावट और हंसी-खुशी का माहौल इस मौके को और भी खास बना देता है. हर दुल्हन की चाहत होती है कि मेहंदी फंक्शन में उसका लुक खूबसूरत दिखे. आप भी अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो मेहंदी फंक्शन के लिए इन आउटफिट आइडियाज को ट्राई कर सकती हैं.
लहंगा पहनें

मेहंदी के मौके पर आप हरे रंग का लहंगा पहन सकती हैं. ये मेहंदी फंक्शन के लिए अच्छा ऑप्शन है. आप हेवी वर्क वाले लहंगे को पहन सकती हैं. बालों को आप खुला रखें और इस आउटफिट को आप मैचिंग ज्वेलरी के साथ पहनें.

आप हल्के रंग का लहंगा भी पहन सकती हैं. आप हल्की गोल्ड या सिल्वर एंब्रॉइडरी डिजाइन को पहन सकती हैं. आप इस आउटफिट को छोटे झुमके के साथ स्टाइल कर सकती हैं
फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

अगर आप स्टाइलिश और आरामदायक लुक चाहती हैं तो फ्लोरल प्रिंट ड्रेस को आप पहन सकती हैं. आप बड़े या छोटे प्रिंट की ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं. फ्लोरल प्रिंट ड्रेस के साथ आप हल्की ज्वेलरी पहनें. आप बालों में छोटे फूलों को भी लगा सकती हैं.
शिफॉन की साड़ी

मेहंदी के फंक्शन में आप साड़ी को पहन सकती हैं. आप शिफॉन की साड़ी को पहनें इससे आप बेहद स्टाइलिश लुक आसानी से पा सकती हैं. इसके साथ आप सुंदर सा नेकलेस और झुमके को पहन सकती हैं. आप बालों में बन हेयरस्टाइल को बना सकती हैं.
टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट

टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट का कॉम्बिनेशन आप मेहंदी में पहन सकती हैं. इसके ऊपर से आप खूबसूरत वर्क वाले श्रग को पहन सकती हैं. आप एम्ब्रॉइडरी या मिरर वर्क टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट को पहन सकती हैं. खूबसूरत इयररिंग्स के साथ आप इस लुक को पूरा करें.
मेहंदी फंक्शन के लिए कौन सी ज्वेलरी को पहनें?
मेहंदी फंक्शन के लिए आप भारी ज्वेलरी की बजाय हल्की ज्वेलरी को पहनें. आप हल्के झुमके और हल्का नेकलेस पहन सकती हैं.
मेहंदी फंक्शन के लिए मेकअप कैसा रखें?
मेहंदी फंक्शन के लिए आप हल्का मेकअप रखें.
मेहंदी फंक्शन को कैसे स्पेशल बनाएं?
मेहंदी फंक्शन को स्पेशल बनाने के लिए आप सुंदर डेकोरेशन करें और थीम के हिसाब से आउटफिट को पहनें.
यह भी पढ़ें- White Kurti Styling Tips: सफेद कुर्ती को स्टाइल करने के लिए आजमाएं ये फैशनेबल टिप्स, लुक बनेगा ग्लैमरस
यह भी पढ़ें- First Anniversary Outfit Ideas: शादी की पहली सालगिरह पर लुक को बनाएं खास, इन स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज को करें ट्राई

