21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

White Kurti Styling Tips: सफेद कुर्ती को स्टाइल करने के लिए आजमाएं ये फैशनेबल टिप्स, लुक बनेगा ग्लैमरस

White Kurti Styling Tips: आप अपनी सिंपल सी सफेद रंग की कुर्ती को स्टाइल कर के अपने लुक को सुंदर बना सकती हैं. इस आर्टिकल से जानते हैं व्हाइट कुर्ती को स्टाइल करने के टिप्स.

White Kurti Styling Tips: कई महिलाओं के अलमारी में सफेद कुर्ती जरूर होती है. अधिकतर महिलाएं कुर्ती को पहनकर ऑफिस या कॉलेज जाती है. हर बार एक ही तरह से पहनने के बजाय आप कुर्ती को अलग-अलग तरीके से स्टाइल करके पहन सकती हैं और अपने लुक को ग्लैमरस बना सकती हैं. अगर आप भी अपनी सफेद कुर्ती को स्टाइल करना चाहती हैं तो आप इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.

पैंट के साथ कैसे करें स्टाइल?

Different Colour Pants
Different colour pants ( ai image)

सफेद कुर्ती को अगर आप स्टाइल करना चाहती हैं तो आप इसके साथ अलग-अलग रंगों के पैंट को पहन सकती हैं. आप इसे ब्लू, मरून या पिंक रंग के पैंट के साथ पहन सकती हैं. आप कुर्ती को प्लाजो, स्ट्रेट पैंट या जींस के साथ पहन सकती हैं. 

कुर्ती के साथ कौन-से फुटवियर सबसे अच्छे लगते हैं? 

Footwear With Kurti
Footwear with kurti ( ai image)

आप कुर्ती के साथ खूबसूरत और स्टाइलिश फुटवियर को पहन सकती हैं. ये आपके लुक को भी खूबसूरत बनाता है. व्हाइट कुर्ती के साथ मिरर वर्क वाली जूती या हील सैंडल बहुत खूबसूरत लगती हैं.

कुर्ती के साथ कौन-सी ज्वेलरी पहनें?

Jewellery With Kurti
Jewellery with kurti ( ai image)

ज्वेलरी के साथ भी आप सफेद रंग की कुर्ती को पहन सकती हैं. आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को इसके साथ ट्राई करें. ये आपके लुक को आकर्षक बनाता है. आप इयररिंग्स, नेकलेस या बड़ी रिंग पहन सकती हैं.

दुपट्टा के साथ कैसे करें स्टाइल?

Dupatta Styling
Dupatta styling ( ai image)

व्हाइट कुर्ती के साथ कलरफुल दुपट्टा हमेशा अच्छा लगता है. आप रंग-बिरंगा या बनारसी दुपट्टा को इसके साथ पहन सकती हैं. सफेद कुर्ती और खूबसूरत दुपट्टा का कॉम्बिनेशन सुंदर लगता है. 

बेल्ट के साथ कैसे पहन सकते हैं?

Belt With Kurti
Belt with kurti ( ai image)

आप कुर्ती को बेल्ट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं. बेल्ट के साथ आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. आप कुर्ती को लेदर बेल्ट, मिरर वर्क बेल्ट या कपड़े की बेल्ट को पहन सकती हैं. 

यह भी पढ़ें- Saree Design For Wedding Party: वेडिंग पार्टी में दिखें सबसे खूबसूरत, ट्राई करें ये साड़ी डिजाइन आइडियाज

यह भी पढ़ें- Oxidised Jewellery Care Tips: लंबे समय तक नई जैसी दिखे आपकी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, इन टिप्स का करें इस्तेमाल

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel