27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: बच्चे रहेंगे हर फील्ड में आगे, इन टिप्स को करें फॉलो

Parenting Tips: सभी माता-पिता अपने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ते देखना चाहते हैं. बच्चे के विकास के लिए सबसे जरूरी है बच्चे को नई चीजों को करने के लिए बढ़ावा देना. ऐसा करने से उनका डर दूर होता है और बच्चे कॉन्फिडेंट बनते हैं.

Parenting Tips: बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए माता-पिता कई काम करते हैं. सभी पैरेंट्स की यह कोशिश होती है उनका बच्चा बड़ा होकर एक अच्छा इंसान बने और जीवन में सफलता हासिल करे. बच्चों को बड़ा करना एक बहुत ही जिम्मेदारी भरा काम है. बच्चों को बचपन से ही अच्छी सीख देनी चाहिए ताकि बड़े होकर ये सारी बातें उनके व्यक्तित्व में भी नजर आए. माता-पिता को बच्चों को हमेशा नई चीजों को करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. नई चीजें सीखने और करने से बच्चों का कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता है और यह आपके बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए जरूरी है. तो आइए जानते हैं कैसे आप बच्चों को नई चीज करने के लिए बढ़ावा दे सकते हैं.

जिम्मेदार बनाएं और छोटे काम दें

बच्चों को जिम्मेदार बनाना बेहद जरूरी है. अगर बच्चे ये सीख शुरू में ही अपना लेते हैं तो उनको आगे के जीवन में बहुत मदद मिलती है. आप बच्चों को छोटे-छोटे काम करने के लिए दें. ऐसा करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और बच्चे अपने काम को खुद बिना किसी के मदद के कर पाते हैं.

पैरेंटिंग टिप्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: हर पिता को अपने बेटे को जरूर बतानी चाहिए ये बातें, जीवनभर आएंगी काम

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों को अच्छी सीख देने की कोशिश में कहीं आप ये गलतियां तो नहीं कर रहे

खुल कर बात करने दें

अक्सर माता-पिता बच्चों के सवालों को नजरअंदाज कर देते हैं. यह बात बच्चों के मन पर प्रभाव डालती है. बच्चों को सवाल पूछने से नहीं रोकना चाहिए. बच्चों को खुलकर अपनी बात कहने की सीख भी माता-पिता को जरूर देनी चाहिए.

पढ़ाई के साथ रचनात्मक भी बनाएं

पैरेंट्स बच्चों की पढ़ाई को लेकर अक्सर तनाव में रहते हैं. मगर पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को और भी स्किल सीखने की जरूरत है. आप के बच्चे को जिस भी रचनात्मक चीज में मन लगे जैसे पेंटिंग, डांस आदि करने के लिए प्रोत्साहित करें. 

गेम्स को बनाए रूटीन का हिस्सा

आप बच्चों को खेलने के लिए बढ़ावा दें. आजकल बच्चे मोबाइल फोन में अपना ज्यादा समय देते हैं. गेम्स में भाग लेने से उनके अंदर काफी बदलाव आएगा. सेहत को सही रखने के साथ खेल हमें अनुशासन और कभी भी हार नहीं मानने की भावना को भी सिखाता  है.

अपनी गलती से सीख लेना

बच्चे अक्सर गलती करते हैं. उन्हें गलती पर डांटने के बजाय उनका मनोबल बढ़ाएं. अगर किसी चीज में असफलता मिलती है तो उस बात पर से ऊपर उठकर फिर से कोशिश करने की सलाह दें.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों को बात-बात पर डांटना पड़ सकता है भारी, जानें इससे होने वाले नुकसानों को 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें