Parenting Tips: बच्चों को बड़ा करना एक बहुत ही जिम्मेदारी भरा काम है. कभी-कभी लाड़-प्यार में बच्चे बिगड़ने लगते हैं. अगर सही समय पर बच्चों को सुधारा नहीं गया तो आगे चलकर उनका व्यवहार और भी खराब हो सकता है. बच्चों को सही समय पर सही सीख देना बहुत जरूरी है. बच्चों को बहुत ज्यादा पैंपर करना नुकसानदायक साबित हो सकता है. माता-पिता की कुछ आदतों की वजह से बच्चे बिगड़ने लगते हैं. अगर आपके बच्चे में भी ये आदतें हैं तो तुरंत इन आदतों को छोड़ने के लिए बच्चों को समझाएं.
सामने वाले की इज्जत नहीं करना
जरूरत से ज्यादा लाड़-प्यार बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकता है . अगर आप भी ऐसा करते हैं तो तुरंत इस आदत को छोड़ें. जिन बच्चों को बहुत ज्यादा लाड़-प्यार मिलता है अक्सर ऐसे बच्चे दूसरों की इज्जत नहीं करते हैं. उनका यह व्यवहार आगे चलकर और भी खराब हो सकता है और अपने सामने सब को छोटा समझने लगते हैं. अपने से बड़ों की इज्जत करने की सीख आप अपने बच्चों को जरूर दें.
अनुशासन में नहीं रहना
पैरेंट्स को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि बचपन से ही बच्चों को अनुशासन सिखाएं. अगर आप अपने बच्चे पर जरूरत से ज्यादा प्यार लुटाते हैं तो आपको ऐसा कम करना चाहिए. किसी भी चीज का अधिक होना नुकसान पहुंचाता है. ऐसा करने से बच्चे जिद्दी होने लगते हैं. अपनी बात पूरी नहीं होने पर पूरा घर सिर पर उठा लेते हैं और कहीं बाहर भी ऐसे ही नखरे दिखाते हैं. कई बार माता-पिता दूसरों के सामने उनकी ख्वाहिश पूरी कर देते हैं और इसका फायदा बच्चे उठाते हैं.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: हर पिता को अपने बेटे को जरूर बतानी चाहिए ये बातें, जीवनभर आएंगी काम
बार-बार तारीफ की आदत
बच्चों को मोटिवेट करने के लिए पैरेंट्स को तारीफ करना चाहिए. इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है मगर हर बात पर तारीफ करना भी सही नहीं है. अक्सर माता-पिता बच्चों को कोई काम करने पर कुछ गिफ्ट्स भी देते हैं. ऐसा हमेशा करना उनके लिए अच्छा नहीं है. बच्चे फिर कोई भी काम को करने के लिए आपसे तारीफ और गिफ्ट्स की उम्मीद लगा लेते हैं.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: टीनएज में अपनी बेटी को बताएं कुछ जरूरी बातें, जीवनभर आएंगी काम