Osho Quotes: आज की भागदौड़ और तेज रफ्तार वाली जिंदगी में हर कोई किसी न किसी तनाव, चिंता और कई उलझनों से घिरा हुआ है. ऐसे में मन की शांति और सुकून पाना मुश्किल हो जाता है. ओशो के विचार हमारे जीवन की अशांती में ठहराव और समझ की राह दिखाते हैं. उनके शब्द ज्ञान, प्रेम और स्वतंत्रता की ओर बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. ओेशो को शब्द केवल उपदेश नहीं बल्कि जिंदगी को सरल, आसान और स्पष्ट बनाने का काम करते हैं. यह विचार हमें सिखाते हैं कि जब हम अपने आप को समझ लेते हैं तो जीवन बेहद सरल और खुशनुमा हो जाता है. आइए जानते हैं ओशो के ऐसे ही कुछ खास विचारों के बारे में जिसे पढ़कर आपको जीवन की परेशानियों से लड़ने की ताकत मिलेगी.
खुद को स्वीकार करें, आप जैसे है अच्छे है
ओशो कहते हैं की हमे दूसरों से खुद की तुलना करने की जरूरत नहीं होती. हर बार दूसरों से प्रतियोगिता या खुद में प्रतिस्पर्धा भाव रखने की जरूरत नहीं होती है. हमें खुद को जैसे हैं उसी तरह स्वीकार करना चाहिए.
खुश रहना तुम्हारा अपना फैसला है, कोई और तुम्हें खुश नहीं रख सकता
ओशो कहते हैं जीवन में निराशा के लिए जगह आप स्वयं बनाते हैं जब आप अपनी खुशियों की जिम्मेदारी दूसरों के माथे पर थोपते है. आप स्वयं ही खुद को खुश रख सकते हैं. किसी दूसरे के हाथों में अपनी खुशियों की चाबी देने से जीवन में केवल निराशा आती है. दूसरों से उम्मीद करने पर सिर्फ और सिर्फ निराशा बढ़ती है और आप ज्यादा दुखी होते हैं.
खुद को जान लेने पर आप ईश्वर को समझ जाएंगे
ओशो ने हमेशा ही अंतर्मन और खुद को समझने की बात कही हैं. वे कहते हैं की जब आफ खुद को समझ लेते हैं तो जीवन की हर परेशानियां खुद ब खुद सुलझ जाती है. ईश्वर को समझना हर किसी के बस के बात नहीं है, लोग जिंदगी भर की तप्सया के बाद भी भक्ति की राह पर खुद को तलाशते रहते हैं लेकिन असल बात तो यहीं है कि खुद को समझ लेने से ही ईश्वर और ज्ञान की प्राप्ति होती है.
खुद से प्रेम करो, दूनिया अपने आप तुम्हें पसंद करेगी
ओशो के अनुसार जब आप दुनिया भर में लोगों के पीछे प्यार और इज्जत के लिए भटकते हैं तो लोग आपसे और दूर होते चले जाते हैं. लेकिन जब आप खुद से प्रेम करने लगते हैं तो दूनिया खुद ही आपको पसंद करने लगती है.
हर कठिनाई के पीछे गहरी सिख छिपी होती है, बस समझने जरूरत है
जीवन में छोटी से लेकर बड़ी हर कठिनाई या समस्या हमें कई सारी सिख देकर जाती है. हालांकि हम उस समय घबराकर कमजोर पड़ जाते है, लेकिन परेशानियां हमेशा ही कोई न कोई सिख देकर जाती है और भविष्य में आने वाली बड़ी कठिनाइयों के लिए तैयार करती है. इसलिए जब भी जीवन की परेशानियों से थककर मन हार जाए तो उससे मिले सिख के बारे में सोचिए आधी समस्या दूर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: जिंदगी में है परेशानी ही परेशानी तो ओशो के ये 7 विचार आज ही करें फॉलो, हंसते हुए जिएंगे आगे का जीवन
यह भी पढ़ें: Osho Quotes: छोड़िये भविष्य की चिंता, ओशो के इन 2 मंत्रों को अपनाएं डर भी गायब होगा और सफलता भी मिलेगी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

