Osho Quotes: प्रतियोगिता के जमाने में इंसान कभी न कभी निराशा और तनाव में चला ही जाता है. ऐसे में वक्त उन्हें अंदर से एक मोटिवेशन की जरूरत तो पड़ती ही है, जो उनके अंदर के आग को बुझने न दें. इसके लिए वे किसी मोटिवेशनल स्पीकर को सुनते हैं. लेकिन, इन चीजों से बाहर निकलने के लिए महान दार्शनिक ओशो ने सालों पहले कुछ ऐसी बात कही थी जो आज के दौर में किसी को भी निराशा के जंजाल से न सिर्फ बाहर निकाल सकती है, बल्कि लाइफ में बदलाव भी ला सकती है. आइये जानते हैं ओशो के वह कौन कौन से मंत्र हैं जो आज के वक्त में इंसान के अंदर नयी जान और उर्जा डाल सकती है.
डर को गले लगाने से ही पहचान सकेंगे अपनी असली ताकत
ओशो कहते हैं, “जो डरता है, वह जीवित नहीं रहता.” उनका यह कथन हर किसी के लिए एक चेतावनी और प्रेरणा दोनों है. जीवन में चुनौतियों का सामना करने से डरना नहीं चाहिए. डर को गले लगाने से ही इंसान अपनी असली ताकत को पहचान सकता है. इस कोट को अपनाकर लोग अपने अंदर की आग को महसूस कर सकते हैं और अपने सपनों की ओर बढ़ सकते हैं.
खुशी की तलाश न करना चाहिए बल्कि उसे जगाना चाहिए
इसके अलावा ओशो ने इंसान को खुशी की तलाश न करने की सलाह दी है. उनका कहना था कि किसी को भी खुशी की तलाश नहीं करना चाहिए. बल्कि उसे अपने अंदर ही जगाना चाहिए. आधुनिक जिंदगी में अक्सर लोग खुशियों की तलाश में बाहर की दुनिया में भागते रहते हैं, लेकिन यह हमें याद दिलाते हैं कि असली खुशी हमारे भीतर ही है. अपने अंदर की ऊर्जा और आत्मविश्वास को जगाकर हम अपनी जिंदगी में स्थायी सुख ला सकते हैं.
हर क्षण का आनंद लेना ही जीवन
ओशो ने इंसान को पूरी तरह जीने की सलाह दी है. उनका कहना था कि इस दुनिया में वही जीता है जो अपने हर समय को पूरी तरह जीता है.” उनका यह मंत्र हमें जीवन के हर पल को पूरी तरह जीने और उसका अनुभव करने की सीख देता है. केवल योजनाएं बनाना या भविष्य की चिंता करना ही काफी नहीं है. वर्तमान में जीना और हर क्षण का आनंद लेना ही जीवन को सार्थक बनाता है.
हमारी सोच और आदतें भी बदलता है ओशो का मंत्र
ओशो की सलाह न केवल मनुष्य की जिंदगी को अध्यात्मक दिशा देती है बल्कि हमारी सोच, आदतें और नजरिये को भी बदलने में हमारी मदद करती है. उन्होंने कई बार कहा था कि हर व्यक्ति में असीमित संभावनाएं हैं, बस उन्हें पहचानकर जगाने की जरूरत है. वह चाहे तो कुछ भी कर सकता है.
Also Read: ओशो के इन 3 मंत्रों में छुपा है खुश रहने का असली राज, जिसे हम अक्सर भूल जाते हैं

