19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Osho Quotes: जिंदगी से हैं निराश? ओशो के ये 4 मंत्र आपके अंदर जला देंगे कॉन्फिडेंस की चिंगारी, जान लिए तो टेंशन मांगेगा पेंशन

Osho Quotes: प्रतियोगिता और जिंदगी की भागदौड़ में अक्सर इंसान निराश और तनाव में चला जाता है. ऐसे समय में ओशो के 4 मंत्र आपके अंदर की आग को जगा सकते हैं और आपको जीवन में सकारात्मक ऊर्जा दे सकते हैं. डर को गले लगाना, खुशी को अपने अंदर जगाना और हर क्षण का आनंद लेना. ये ओशो के विचार आपकी सोच, आदत और जीवन को बदल सकते हैं.

Osho Quotes: प्रतियोगिता के जमाने में इंसान कभी न कभी निराशा और तनाव में चला ही जाता है. ऐसे में वक्त उन्हें अंदर से एक मोटिवेशन की जरूरत तो पड़ती ही है, जो उनके अंदर के आग को बुझने न दें. इसके लिए वे किसी मोटिवेशनल स्पीकर को सुनते हैं. लेकिन, इन चीजों से बाहर निकलने के लिए महान दार्शनिक ओशो ने सालों पहले कुछ ऐसी बात कही थी जो आज के दौर में किसी को भी निराशा के जंजाल से न सिर्फ बाहर निकाल सकती है, बल्कि लाइफ में बदलाव भी ला सकती है. आइये जानते हैं ओशो के वह कौन कौन से मंत्र हैं जो आज के वक्त में इंसान के अंदर नयी जान और उर्जा डाल सकती है.

डर को गले लगाने से ही पहचान सकेंगे अपनी असली ताकत

ओशो कहते हैं, “जो डरता है, वह जीवित नहीं रहता.” उनका यह कथन हर किसी के लिए एक चेतावनी और प्रेरणा दोनों है. जीवन में चुनौतियों का सामना करने से डरना नहीं चाहिए. डर को गले लगाने से ही इंसान अपनी असली ताकत को पहचान सकता है. इस कोट को अपनाकर लोग अपने अंदर की आग को महसूस कर सकते हैं और अपने सपनों की ओर बढ़ सकते हैं.

Also Read: Osho Quotes: छोड़िये भविष्य की चिंता, ओशो के इन 2 मंत्रों को अपनाएं डर भी गायब होगा और सफलता भी मिलेगी

खुशी की तलाश न करना चाहिए बल्कि उसे जगाना चाहिए

इसके अलावा ओशो ने इंसान को खुशी की तलाश न करने की सलाह दी है. उनका कहना था कि किसी को भी खुशी की तलाश नहीं करना चाहिए. बल्कि उसे अपने अंदर ही जगाना चाहिए. आधुनिक जिंदगी में अक्सर लोग खुशियों की तलाश में बाहर की दुनिया में भागते रहते हैं, लेकिन यह हमें याद दिलाते हैं कि असली खुशी हमारे भीतर ही है. अपने अंदर की ऊर्जा और आत्मविश्वास को जगाकर हम अपनी जिंदगी में स्थायी सुख ला सकते हैं.

हर क्षण का आनंद लेना ही जीवन

ओशो ने इंसान को पूरी तरह जीने की सलाह दी है. उनका कहना था कि इस दुनिया में वही जीता है जो अपने हर समय को पूरी तरह जीता है.” उनका यह मंत्र हमें जीवन के हर पल को पूरी तरह जीने और उसका अनुभव करने की सीख देता है. केवल योजनाएं बनाना या भविष्य की चिंता करना ही काफी नहीं है. वर्तमान में जीना और हर क्षण का आनंद लेना ही जीवन को सार्थक बनाता है.

हमारी सोच और आदतें भी बदलता है ओशो का मंत्र

ओशो की सलाह न केवल मनुष्य की जिंदगी को अध्यात्मक दिशा देती है बल्कि हमारी सोच, आदतें और नजरिये को भी बदलने में हमारी मदद करती है. उन्होंने कई बार कहा था कि हर व्यक्ति में असीमित संभावनाएं हैं, बस उन्हें पहचानकर जगाने की जरूरत है. वह चाहे तो कुछ भी कर सकता है.

Also Read: ओशो के इन 3 मंत्रों में छुपा है खुश रहने का असली राज, जिसे हम अक्सर भूल जाते हैं

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel