आपने राशि, राशिफल और जन्म तिथि के अनुसार लोगों के स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर दिन की भी अपनी एक अलग एनर्जी होती है. जो उस दिन जन्म लेने वाले बच्चे के व्यक्तित्व और गुणों में भी झलकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस सप्ताह आपका जन्म हुआ है उस सप्ताह के दिन के अनुसार आप अपने बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं, यहां जानिए किस दिन जन्म लेने वाले लोगों में क्या विशेषताएं होती हैं.
सोमवार: सोमवार का दिन चन्द्रमा का होता है इसलिए इस दिन जन्म लेने वाले जातक चंचल मन के होते हैं. ये किसी एक चीज पर ज्यादा देर तक टिके नहीं रह सकते. ऐसे लोग खुश रहते हैं और जहां भी जाते हैं खुशियां बांटते हैं. इसलिए इन्हें काफी पसंद किया जाता है, हालांकि उन्हें खांसी से संबंधित परेशानी होने की संभावना है.
मंगलवार : इस दिन जन्मे लोगों पर हनुमान जी की कृपा होती है. ऐसे लोगों का हृदय भी हनुमान जी की तरह उदार होता है और ये जरूरतमंदों की मदद के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, हालांकि, उनका गुस्सा बहुत तेज है, लेकिन स्वभाव से ये लोग भोले होते हैं. ये किसी से द्वेष नहीं रखते.
बुधवार : बुधवार का दिन गणेश जी का माना जाता है. इस दिन जन्म लेने वाले लोग बुद्धिमान और बातचीत करने में माहिर होते हैं. ये लोग अपने परिवार के प्रति काफी समर्पित होते हैं और उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. इन्हें बहुत भाग्यशाली माना जाता है इसलिए ये किसी भी परेशानी में फंसकर आसानी से निकल जाते हैं.
गुरुवार : गुरुवार को जन्में लोग बेहद आकर्षक व्यक्तित्व के होते हैं. लोग उनसे मिलकर प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकते. ये बातचीत की कला में इतने निपुण होते हैं कि किसी भी विषय पर अपना मुंह बंद रख सकते हैं. ये दिखने में बेहद आकर्षक हैं, अपने इन्हीं गुणों के कारण ये जल्द ही धनवान भी बन जाते हैं.
शुक्रवार: शुक्रवार को जन्म लेने वाले लोग काफी सीधे स्वभाव के होते हैं. ये हर तरह के वाद-विवाद से दूर रहना पसंद करते हैं, हालांकि कभी-कभी इनमें ईर्ष्या की भावना भी देखी जाती है. चूंकि शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का होता है इसलिए इन्हें मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है इसलिए इन लोगों को हर सुख-सुविधा प्राप्त होती है.
शनिवार : शनिवार को जन्में लोगों पर शनि देव की कृपा होती है. बात-बात पर ये लोग भड़क जाते हैं, लेकिन उनमें जबरदस्त विल पावर है. ये लोग जिस काम में लगे होते हैं उसके बाद ही सांस लेते हैं. उनका जीवन एक संघर्ष है, लेकिन ये अपनी मेहनत से अपनी किस्मत पलट देते हैं और जो चाहते हैं वो पा लेते हैं.
रविवार : रविवार सूर्य का दिन है, इस दिन जन्में लोगों पर सूर्य देव की भी कृपा होती है. ऐसे लोगों को खूब सफलता मिलती है, इनका करियर भी बहुत अच्छा है. ये बातचीत बहुत सोच समझ कर करते हैं. उन्हें इस बात की बहुत अच्छी समझ होती है कि कहां और कैसे व्यवहार करना है.
(Disclaimer : इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. prabhatkhabar.com इनकी पुष्टि नहीं करता है. हमारी सलाह है कि इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क कर लें.)