Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में हर संख्या की अपनी खास विशेषता होती है. इसी शास्त्र के सहारे व्यक्ति के जन्म की तारीख से व्यक्ति का स्वभाव, हाव भाव, चरित्र और भविष्य की सटीक जानकारी निकाल सकते हैं. लेकिन सबसे पहले जन्म की तारीख से मूलांक की गणना की जाती है, जो कि 1 से लेकर 9 तक की संख्याओं के बीच होता है. हर मूलांक का अपना एक ग्रह स्वामी होता है. ऐसे में आज हम उस मूलांक की बात करने वाले हैं, जो कि दिमाग की बजाय दिल से सोचना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: प्यार के मामले में बदनसीब लेकिन शादी के लिए खुशनसीब होते हैं इस तारीख में जन्में लोग
यह भी पढ़ें- Numerology: राजनीति में कामयाब होते हैं इस मूलांक के लोग, कूट-कूट के भरा होता है नेता के गुण
जानें मूलांक
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 की तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 निकलता है. इन लोगों का ग्रह स्वामी केतु होता है. ऐसे में आइए इन लोगों के स्वभाव और चरित्र के बारे में जानते हैं.
भावुक होते हैं ये लोग
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 7 में जन्मे लोगों का ग्रह स्वामी केतु होने की वजह से ये लोग दिमाग के बजाय दिल से सोचते हैं. यही वजह है कि ये लोग बहुत ही भावुक होते हैं.
प्यार में मिलता है धोखा
दिल से काम करने की वजह से इस मूलांक के लोगों को प्यार और दोस्ती में धोखा मिलने की संभावना ज्यादा रहती है. साथ ही ये लोग छोटी-छोटी बातों को दिल पर ले लेते हैं, जिसकी वजह से छोटी बात भी बहुत बड़ी हो जाती है. इसी वजह से इनसे लोग दूर होने लगते हैं.
दिखावा करना नहीं होता पसंद
इस मूलांक में जन्मे लोग प्यार में डूब जाते हैं, लेकिन दिखावा करना पसंद नहीं करते हैं. हालांकि इन लोगों का प्रेम संबंध ज्यादा दिन तक नहीं टिकता है. ये लोग शादीशुदा जिंदगी में बहुत सुखी रहते हैं. इनका संबंध भाई-बहनों से बहुत अच्छा रहता है.
इन लोगों से होती है अच्छी बॉन्डिंग
इन तारीखों में जन्मे लोगों की कई मूलांक के व्यक्तियों से बनती है. लेकिन ज्यादातर मूलांक 4 वाले लोगों से अच्छी बॉन्डिंग होती है. इसके अलावा, शादी या प्रेम के लिए मूलांक 2 वाले लोगों से बहुत जमती है.
यह भी पढ़ें- Numerology: इन तारीख को जन्मे लोगों की हो सकती है दो-दो शादी, लव लाइफ में हो जाते हैं फेल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.