29.9 C
Ranchi
Advertisement

Numerology: बड़े नसीब वाले होते हैं इन 3 मूलांक के लोग, उम्र बढ़ने के साथ बढ़ती है शोहरत और दौलत

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, इन 3 मूलांक में जन्में लोगों की उम्र बढ़ने के साथ ख्याति और संपत्ति में भारी बढ़ोतरी होती हैं. उनकी खास ऊर्जा उनके जीवन, चरित्र और करियर को सकारात्मक रूप से प्रभावित करती है, जिससे वे जीवन में सफलता हासिल करते हैं.

Numerology: किसी भी व्यक्ति के चरित्र, करियर और हावभाव को उसकी जन्म की तारीख से जाना जा सकता है. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर अंक की अपनी एक खास ऊर्जा होती है, जो कि उस व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करती है. जन्मतिथि से व्यक्ति के व्यवहार का सटीक अनुमान लगा सकते हैं. ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में 3 मूलांक के लोगों के बारे में बात करने वाले हैं, जिनकी उम्र बढ़ने के साथ-साथ ख्याति और संपत्ति में बेहिसाब बढ़ोतरी होती है.

आत्म विश्वास से भरे होते हैं इस मूलांक के लोग

अंक ज्योतिष शास्त्र की माने तो जिनका जन्म महीने की 1, 10, 19, और 28 तारीख को जन्में व्यक्ति का मूलांक 1 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी सूर्य होता है, जो कि आत्मबल, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है. यही वजह है कि ये लोग दूसरों से काम निकलवाना अच्छे से जानते हैं. इसके अलावा, ये लोग जो भी काम करते हैं उसे पूरे परफेक्शन के साथ करते हैं. इन लोगों की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जाती है वैसे-वैसे पद-प्रतिष्ठा, मान-सम्मान और संपत्ति में बढ़ोतरी होती है जाती है.

यह भी पढ़ें- Numerology: बहुत नखरीली होती हैं इस मूलांक में जन्मी लड़कियां, कूट-कूट कर भरा होता है आत्मविश्वास

यह भी पढ़ें-  Numerology: इस मूलांक में जन्मे बच्चे बड़े होकर बनते हैं फिल्मी कलाकार, चीजों को सीखने में होते हैं माहिर

तार्किक होते हैं इस मूलांक के लोग

अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, किसी भी महीने के 5, 14 और 23 तारीख में जन्में लोगों का मूलांक 5 होता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी बुध माने जाते हैं, जो कि बुद्धिमत्ता, वाणी, तर्कशक्ति और व्यापारिक कौशल का प्रतिनिधित्व करता है. ये लोग बिजनेस में काफी उन्नत करते हैं. ये लोग बेहिसाब दौलत के मालिक होते हैं.

सौंदर्य के प्रतीक होते हैं इस मूलांक के लोग

अंक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों जन्म किसी भी महीने के 6, 15 या 24 तारीख को होता है, उनका मूलांक 6 माना जाता है. इस मूलांक का स्वामी ग्रह शुक्र होता है, जो कि ऐश्वर्य, प्रेम, सौंदर्य और भोग-विलास का प्रतीक माना जाता है. इस मूलांक के लोग आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं और इन्हें जीवन में धन, वैभव और सम्मान की कोई कमी नहीं होती है.

यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel