Numerology: अंक ज्योतिष को हमारे हिन्दू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना गया हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति का जन्म एक खास तारीख से जुड़ा जरूर होता हैं. जन्म तारीख के अनुसार, से ज्योतिष शास्त्र में कोई भी व्यक्ति का मूलांक निकाला जा सकता हैं. साथ ही इस आधार से हम किसी भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में पता लगा सकते हैं. आज हम उस मूलांक के बारे में जानेंगे, जिसे अंक ज्योतिष के अनुसार, भाग्यशाली बताया गया है. ये लोग जन्म से ही बहुत बुद्धिमान होते हैं. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: बहुत नखरीली होती हैं इस मूलांक में जन्मी लड़कियां, कूट-कूट कर भरा होता है आत्मविश्वास
ये है मूलांक
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14, या 23 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 5 का होता है. मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध है जो बुद्धिमत्ता, जल्दी निर्णय, व्यापारिक कौशल और संवाद की क्षमता का प्रतीक है. ये लोग जीवन में तेजी से आगे बढ़ने और नई चीजें सीखने में रुचि रखते हैं.
करियर
मूलांक 5 के लोग बहुत बुद्धिमान और चतुर होते हैं, इसलिए ये लेखन, व्यापार और राजनीति जैसे क्षेत्रों में अधिक सफल हो सकते हैं. ये लोग खुद के बिजनेस करना पसंद करते हैं.
प्रेम जीवन
मूलांक 5 के लोग बहुत आकर्षक होते हैं और इनका व्यवहार दूसरों को बहुत प्रभावित करता है. इन्हें रिश्तों में स्थिरता बनाए रखने में कठिनाई होती है क्योंकि ये स्वतंत्रता पसंद करते हैं. इन्हें अगर, सही साथी मिल जाए तो यह उनके साथ एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सकते हैं.
जोखिम उठाने वाले
ये लोग जोखिम उठाने से कभी नहीं घबराते हैं. किसी भी नए कार्य को करने से पहले ये ज्यादा सोचते नहीं हैं, बल्कि उसे करने में विश्वास रखते हैं.
बुद्धिमान
मूलांक 5 के लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं. इन्हें किसी भी विषय को जल्दी समझने और उसे अपनी स्थिति के अनुसार ढालने की अच्छी क्षमता होती है. इनका दिमाग हमेशा सही रहता है और ये अपने जीवन में सही फैसले लेते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.