Numerology: अंक शास्त्र में मूलांक 1 से 9 तक का उल्लेख किया गया है. इसके अनुसार, मूलांक 9, यानी कि किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख को जन्में लोगों का उत्साही स्वभाव उन्हें सबसे अलग बनाता है. मूलांक 9 के स्वामी ग्रह मंगल होते हैं, जिसके कारण मंगल का उनपर विधेस प्रभाव रहता है. साथ ही, मूलांक 9 वालों के लिए कुछ विशेष अंक वाले लोग अच्छे जीवनसाथी साबित होते हैं. ऐसे में, आज हम आपको उन्हीं खास अंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो मूलांक 9 के लिए बेस्ट जीवनसाथी बनते हैं.
मूलांक 3
अंक शास्त्र के अनुसार, जिन व्यक्तियों का जन्म 3, 12, 21, 30 तारीख को होता है, उनका मूलांक 3 होता है. मूलांक 3 वालों के ग्रह स्वामी बुध होते हैं, जिन्हें ज्ञान और बुद्धिमत्ता का प्रतीक माना जाता है. इसके कारण मूलांक 3 वाले बहुत बुद्धिमान और ज्ञानी होते हैं. मूलांक 3 वाले थोड़े स्वाभिमानी भी होते हैं, लेकिन साथ ही ये जीवन में अपने रिश्तों को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं. मूलांक 3 वाले लोगों का मूलांक 9 के लोगों से विशेष लगाव रहता है. रिलेशनशिप में यह जोड़ी बहुत ही गहरी और मजबूत होती है.
ये भी पढ़ें: Numerology: मूलांक 8 के लिए किस अंक वाले बनते हैं बेस्ट जीवनसाथी?
ये भी पढ़ें: Numerology: मूलांक 7 के लिए होते हैं ये बेस्ट पार्टनर, बनती है बेस्ट जोड़ी
मूलांक 6
अंक शास्त्र में 6, 15, 24 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 6 बताया जाता है. इनके ग्रह स्वामी शुक्र होते हैं, जो प्रेम, सौंदर्य और शांति के प्रतीक हैं. मूलांक 6 वाले लोग बहुत ही सुंदर और शांति प्रिय होते हैं. इसके साथ ही, ये दूसरों को आसानी से अपने वश में करना जानते हैं. मूलांक 6 के व्यक्ति का मूलांक 9 के साथ स्थायी संबंध बन सकता है. वैवाहिक जीवन में इनकी जोड़ी सुखमय होती है.
मूलांक 9
मूलांक 9 वाले लोगों का अपने ही मूलांक वालों के साथ बहुत अच्छा तालमेल बैठता है. यह जोड़ी एक दूसरे के लिए बनी होती है, और उनके संबंध बहुत गहरे और मजबूत होते हैं. उनकी जोड़ी बहुत ही खूबसूरत और प्यारी लगती है. रिलेशनशिप में यह दोनों एक दूसरे का बहुत ख्याल रखते हैं और उनके बीच गहरा प्रेम और समझ होती है. यह जोड़ी एक दूसरे के साथ बहुत खुश रहती है.
ये भी पढ़ें: Numerology: मूलांक 6 वालों के लिए बेस्ट होते हैं ये खास अंक वाले पार्टनर, बनती है खूबसूरत जोड़ी
ये भी पढ़ें: Numerology: मूलांक 5 वालों का इस अंक वालों का साथ होता है गहरा रिश्ता
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.