20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Year 2025: न्यू ईयर का दिन बनेगा और भी ज्यादा खास, अपनों को तोहफे में दें ये चीजें

New Year 2025: अगर आप इन नये साल अपने चाहने वालों को कोई तोहफा देने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको एक अच्छा आईडिया मिल जाएगा. आप इनमें से कोई सा भी तोहफा अपने दोस्तों या फिर परिवार वालों को दे सकते हैं.

New Year 2025: कुछ ही दिनों में नये साल का आगमन होने वाला है. ऐसे में साल के पहले दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सभी चाहते हैं कि साल का जो पहला दिन हो वह खुशहाली के साथ और परिवार के साथ मौज-मस्ती से भरा हुआ हुआ हो. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जो अपने साथ-साथ अपने दिल के करीबी लोगों के लिए इस दिन को और भी ज्यादा खास और यादगार बनाना चाहते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज देने जा रहे हैं जो बजट में तो है ही बल्कि इसके साथ ही काफी ज्यादा काम के भी हैं. जब आप इनमें से कोई सी भी चीज अपने दोस्तों या फिर रिश्तेदारों को देंगे तो उनके चेहरे पर आपको एक अलग सी खुशी देखने को मिलने वाली है.

चॉकलेट्स

शायद ही कोई ऐसा हो जिसे चॉकलेट्स खाना पसंद न हो. हर उम्र के लोग इसे काफी चाव से खाते हैं. यह छोटा सा तोहफा आपके दिल के करीब लोगों के चेहरे पर काफी बड़ी सी मुस्कान लाने की काबिलियत रखता है. नये साल को मिठास से भरने के लिए आप अपने दोस्तों को या फिर करीबी लोगों को तोहफे में चॉकलेट्स जरूर दे सकते हैं.

Chocolates 2
Chocolate

न्यू ईयर से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Happy New Year 2025 Wishes,Quotes: न्यू ईयर को बनाएं और भी ज्यादा स्पेशल, दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से भेजें शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें: New Year 2025 Recipe : न्यू ईयर की सुबह ब्रेकफास्ट में बनाएं टेस्टी मटर के समोसे, जानें विधि

ट्रेवल किट

अगर आप किसी ऐसे को तोहफा देना चाहते हैं जिसे घूमने-फिरने का काफी ज्यादा शौक है तो उसके लिए एक ट्रेवल किट से बेहतर और कुछ भी नहीं होगा. इस ट्रेवल किट में ट्रेवल के दौरान जरूरत में आने वाली कई तरह की चीजें होती है और इस किट की कीमत भी ज्यादा नहीं होती है. आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कहीं से भी इसे खरीद सकते हैं.

Travel Kit 1
travel kit

स्मार्टवॉच

आप अपने पैरेंट्स या फिर दोस्तों को गिफ्ट में एक स्मार्टवॉच भी दे सकते हैं. इस वॉच की मदद से वे सिर्फ समय का ख्याल नहीं बल्कि अपने हेल्थ का भी काफी बेहतरीन तरीके से ख्याल रख पाएंगे. अगर आप चाहते हैं कि आपके करीबी लोग फिट और एक्टिव रहें तो ऐसे में इससे बेहतर तोहफा कुछ और हो ही नहीं सकता है. एक अच्छे स्मार्टवॉच के लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.

Smartwatch 1
Smartwatch

कपड़े

अगर आप किसी ऐसे को जानते हैं जो हमेशा स्टाइलिश लगना पसंद करता है तो ऐसे में आप उसे ट्रेंड में चल रहे कपड़े भी गिफ्ट कर सकते हैं. आप अगर चाहें तो उनसे उनकी पसंद की ड्रेस भी तोहफे में दे सकते हैं. आपके इस छोटे से एफर्ट से आपके दोस्तों और परिवार वालों के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ जाएगी.

Shopping New 1
New Dress

ये भी पढ़ें: New Year 2025 Recipe: नए साल पर बनाएं ये टेस्टी मलाई कोफ्ता, जानें आसान विधि

Saurabh Poddar
Saurabh Poddar
मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel