Latest Garba Hairstyle 2025: नवरात्रि का त्योहार आते ही लड़कियों की तैयारियों का जोश भी बढ़ जाता है. इस खास मौके पर ट्रेडिशनल आउटफिट पहनकर खूबसूरत दिखना हर किसी की ख्वाहिश होती है. गरबा और डांडिया खेलते वक्त अगर हेयरस्टाइल बिगड़ जाए तो लुक अधूरा लगने लगता है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ स्टाइलिश बन हेयरस्टाइल्स लेकर आए हैं, जो न सिर्फ आपके ट्रेडिशनल लुक को परफेक्ट बनाएंगे बल्कि डांस के दौरान भी लंबे समय तक टिके रहेंगे.
1. ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल
एथनिक ड्रेस जैसे लहंगा, साड़ी या चनिया-चोली के साथ यह हेयरस्टाइल काफी क्लासी लगेगा. हल्का साइड पार्टिशन कर सामने से 2–3 पतली चोटियां बनाएं और पीछे टक कर लें. बाकी बालों से लो बन बनाकर सेट करें और हेयर स्प्रे से फाइनल टच दें.

2. मैसी लो बन विद लूज स्ट्रैंड्स
ट्रेंड में चल रहा यह हेयरस्टाइल ड्रीमी और एलीगेंट लुक देता है. बालों को हल्का कर्ल कर गर्दन के पास मैसी लो बन बनाएं. सामने से हल्के-से स्ट्रैंड्स छोड़ें और पिन से बन को फिक्स करें.

3. लूज लो बन विथ फ्रंट फ्लिक्स
सिंपल और आसान हेयरस्टाइल जो नवरात्रि आउटफिट पर शानदार लगेगा. हल्की वेव्स देकर लो बन बनाएं और चेहरे के दोनों ओर से लटें निकाल लें. हेयर स्प्रे से स्टाइल को सेट करें.

4. ट्रेडिशनल स्लिक बन विद जुड़ा पिन
क्लासिक और ग्रेसफुल लुक के लिए स्लिक बन परफेक्ट है. स्ट्रेट किए बालों को पीछे ले जाकर टाइट लो बन बनाएं और ऊपर से खूबसूरत जुड़ा पिन (कुंदन, पर्ल या स्टोन वाला) लगाएं.

यह भी पढ़ें: Latest Navratri Hairstyle: नवरात्रि पर बालों की सजावट करिए कुछ ऐसे, हर कोई रह जाएगा देखता
यह भी पढ़ें: Latest Navratri Jacket For Women: खेलना हो गरबा या जाना हो घूमने, जरूर ट्राई करें गुजराती जैकेट्स का क्रेज
यह भी पढ़ें: Navratri Kalash Decoration Ideas: घर पर इस आसान, सुंदर और क्रिएटिव तरीके से सजाएं अपना पूजा कलश

