Navratri 2025 Day 2: शारदीय नवरात्रि 2025 का शुभारंभ 22 सितंबर से हो गया है. नौ दिनों का यह पावन पर्व मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना को समर्पित होता है. नवरात्रि के प्रत्येक दिन मां के अलग-अलग रूप की पूजा की जाती है और हर दिन का एक विशेष रंग भी होता है, जिसे धारण करने से सकारात्मक ऊर्जा और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.
Navratri 2025 Day 2 Colour Bhog: दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को कैसे करें प्रसन्न – रंग, प्रसाद और फूल
नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं इस दिन किस रंग के कपड़े पहनें और मां ब्रह्मचारिणी को कौन-सा प्रसाद और फूल अर्पित करने चाहिए.

Nevratri Second Day Devi: नवरात्रि के दूसरे दिन किस देवी की पूजा की जाती है?
नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जाती है. यह देवी साधना, संयम और तपस्या का प्रतीक मानी जाती हैं.
Navratri Second Day: नवरात्रि के दूसरे दिन किस रंग का कपड़ा पहनें?
दूसरे दिन सफेद रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. सफेद रंग शांति, पवित्रता और आध्यात्मिक उन्नति का प्रतीक है. इस दिन सफेद रंग धारण करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और शांति बनी रहती है.
Navratri Day 2 Color: मां ब्रह्मचारिणी का पसंदीदा रंग कौन-सा है?
मां ब्रह्मचारिणी को सफेद और हल्के रंग प्रिय माने जाते हैं. इसलिए भक्त इस दिन सफेद वस्त्र पहनकर उनकी पूजा करते हैं.
Navratri Second Day Bhog: मां ब्रह्मचारिणी को कौन-सा प्रसाद चढ़ाया जाता है?
मां ब्रह्मचारिणी को शक्कर (चीनी) और मिश्री अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से आयु, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
Navratri Second Day Flower: मां ब्रह्मचारिणी को कौन-सा फूल चढ़ाएं?
मां ब्रह्मचारिणी को गुलाब और कमल के फूल चढ़ाना शुभ माना जाता है. ये फूल भक्ति और सौभाग्य का प्रतीक हैं.
नवरात्रि के हर दिन मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की साधना और उपासना का अवसर देता है. दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से साधक को संयम, साहस और ज्ञान की प्राप्ति होती है. इस दिन सफेद वस्त्र धारण कर, मिश्री का भोग लगाकर और गुलाब या कमल के फूल अर्पित कर मां को प्रसन्न किया जा सकता है.
Also Read: Navratri Vrat Special Recipes: 9 दिन की ये फलाहारी रेसिपीज आपकी सेहत और स्वाद दोनों देंगी बदल

