Durga Puja Special Latest Bengali Bangles: दुर्गा पूजा का पर्व हर महिला के लिए खास होता है. इस मौके पर बंगाली महिलाएं पारंपरिक लुक को अपनाती हैं जिसमें साड़ी, लाल बिंदी और खूबसूरत चूड़ियों का सेट खास अहमियत रखता है. चूड़ियां न केवल हाथों की शोभा बढ़ाती हैं बल्कि पारंपरिक और त्योहारी अंदाज को भी पूरा करती हैं.
इस दुर्गा पूजा पर आप भी पहन सकती हैं लेटेस्ट बंगाली चूड़ियों के डिजाइन जो आपके लुक को और निखार देंगे.
Durga Puja Special Latest Bengali Bangles: हाथों की रौनक बढ़ाएंगी ये खूबसूरत बंगाली चूड़ियां
1. रेड चूड़ा डिजाइन (Red Chuda Design) – पर्ल बीडेड वैरिएशन

बंगाल में लाल रंग की चूड़ियां सबसे शुभ मानी जाती हैं. इस दुर्गा पूजा पर आप रेड चूड़ा के लेटेस्ट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. इसमें पर्ल बीडेड डिजाइन सबसे ज्यादा ट्रेंड में है, जिसमें मोतियों की कारीगरी इसे खास बनाती है. इसके अलावा, गोल्डन बॉर्डर वाली रेड चूड़ियां भी बेहद खूबसूरत लगती हैं और किसी भी साड़ी के साथ परफेक्ट मैच करती हैं.
Also Read: Latest Jadau Ring Design: फेस्टिव सीजन में जरूर ट्राइ करें जड़ाऊ रिंग, देखें लेटेस्ट डिजाइन
2. कलरफुल चूड़ियों के सेट (Colourful Bangles Set)

अगर आप अपने लुक में थोड़ा मॉडर्न और स्टाइलिश टच चाहती हैं, तो कलरफुल सेट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इस सेट में लाल, पीला, नारंगी, हरा और नीला जैसे कई रंगों का मेल होता है, जो त्योहार के रंग-बिरंगे माहौल से मेल खाता है रेड और ग्रीन सबसे बेस्ट लगता है.
यह डिजाइन खासकर यंग गर्ल्स के बीच काफी पॉपुलर है क्योंकि यह traditional के साथ-साथ trendy भी दिखता है.
3. कांच की चूड़ियां – रेड, ग्रीन और ब्लू (Glass Bangles – Red Green and blue)

कांच की चूड़ियां पहनने का अपना ही महत्व है. इस दुर्गा पूजा पर आप रेड, ग्रीन और ब्लू ग्लास बेंगल का सेट ट्राई कर सकती हैं. इन रंगों का कॉम्बिनेशन हाथों में बेहद सुंदर लगता है और बंगाली सफेद-लाल साड़ी के साथ परफेक्ट कॉन्ट्रास्ट क्रिएट करता है.
ग्लास चूड़ियां न केवल सुंदर होती हैं बल्कि बजट-फ्रेंडली भी होती हैं, जिससे हर कोई इन्हें आसानी से खरीद सकता है.
इस दुर्गा पूजा 2025 पर अगर आप अपने लुक में ट्रडीशनल और ट्रेंडी टच दोनों लाना चाहती हैं, तो ये बंगाली चूड़ियों के डिजाइन (Bengali Bangles Design) आपके लिए बेस्ट रहेंगे. रेड चूड़ा, कलरफुल बंगाल सेट और ग्लास चूड़ियों के कॉम्बिनेशन से आपका त्योहार और भी खास बन जाएगा.

