मुख्य बातें
Navrarti 2020 wishes: नौ दिनों तक चलने वाला शारदीय नवरात्र इस बार विशेष संयोग लेकर आया है. 17 अक्टूबर को कलश स्थापना के साथ ही मां की पूजा आरंभ हो गई है. नवरात्रि को ‘बुराई पर अच्छाई’ की जीत का प्रतीक माना गया है. मां दुर्गा ने इस दौरान राक्षस महिषासुर पर विजय प्राप्त की और भक्तों को अपने ‘नौ अवतारों’ को समर्पित किया था. श्रद्धालू इस दौरान मां का व्रत रखते हैं और धूमधाम से पूजा-पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हैं. ऐसे में आइये सभी देशवासियों को यहां से भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं.
