11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः…सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Navrarti 2020 wishes: नौ दिनों तक चलने वाला शारदीय नवरात्र इस बार विशेष संयोग लेकर आया है. 17 अक्टूबर को कलश स्थापना के साथ ही मां की पूजा आरंभ हो गई है. नवरात्रि को 'बुराई पर अच्छाई' की जीत का प्रतीक माना गया है. मां दुर्गा ने इस दौरान राक्षस महिषासुर पर विजय प्राप्त की और भक्तों को अपने 'नौ अवतारों' को समर्पित किया था. श्रद्धालू इस दौरान मां का व्रत रखते हैं और धूमधाम से पूजा-पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हैं. ऐसे में आइये सभी देशवासियों को यहां से भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं.

लाइव अपडेट

Durga Puja 2020 Wishes in Hindi: तूने आंचल में अपने आसरा दिया..

जब जब याद किया तुझे ए मां

तूने आँचल में अपने आसरा दिया.

कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया.

शुभ नवरात्रि

Navrarti 2020 wishes in Hindi : देवी मां के कदम आपके घर में आएं..

देवी मां के कदम आपके घर में आएं,

आप खुशी से नहाएं

परेशानियां आपसे आंखें चुराए

नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं

जय माता दी

Navratri Puja ki Hardik Subhkamnaye : मां अम्बे आपको सुख समृद्धि वैभव प्रदान करें..

मां अम्बे आपको

सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें.

जय माता दी.

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

Navrarti 2020 wishes : सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ..

सुख, शान्ति एवं समृद्धि की

मंगलमय कामनाओं के साथ

आप एवं आप के परिवार को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Navratri Puja 2020 Wishes in Hindi : लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार

लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार

नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार

इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ

जय माता दी.

हैप्पी नवरात्रि 2020

Durga Puja 2020 Wishes in Hindi : माता रानी वरदान ना देना हमें

माता रानी वरदान ना देना हमें,

बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,

एक बस यही आशीर्वाद देना हमें

आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ नवरात्रि 2020

Navrarti 2020 wishes: मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार

चांद की चांदनी,

फूलों की खुशबू

मिले अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको

नवरात्रि का त्योहार

शुभ नवरात्रि 2020

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye: प्यार का तराना उपहार हो

प्यार का तराना उपहार हो,

खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,

ना रहे कोई गम का एहसास

ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!!

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye : सचहै ये कि ” मां ” तू है

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 1

कितना भी लिखो इसके लिये कम है,

सचहै ये कि ” मां ” तू है,

तो हम है..

शुभ नवरात्रि

मां चंद्रघंटा की आरती

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 2

नवरात्रि के तीसरे दिन चंद्रघंटा का ध्यान।

मस्तक पर है अर्ध चन्द्र, मंद मंद मुस्कान॥

दस हाथों में अस्त्र शस्त्र रखे खडग संग बांद।

घंटे के शब्द से हरती दुष्ट के प्राण॥

सिंह वाहिनी दुर्गा का चमके सवर्ण शरीर।

करती विपदा शान्ति हरे भक्त की पीर॥

मधुर वाणी को बोल कर सब को देती ग्यान।

जितने देवी देवता सभी करें सम्मान॥

अपने शांत सवभाव से सबका करती ध्यान।

भव सागर में फसा हूं मैं, करो मेरा कल्याण॥

नवरात्रों की मां, कृपा कर दो मां।

जय माँ चंद्रघंटा, जय मां चंद्रघंटा॥

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye : माता रानी वरदान ना देना हमे..

माता रानी वरदान ना देना हमे !!

बस थोडा सा प्यार देना हमे !!

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा !!

एक बस यही आशीर्वाद देना हमे !!

शुभ नवरात्रि

Navratri Wishes : माता का जब पर्व है आता..

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 3

माता का जब पर्व है आता;

ढेरों खुशियां साथ है लाता;

इस बार मां आपको वो सबकुछ दे;

जो कुछ आपका दिल है चाहता.

नवरात्रि की शुभकामनायें!

Durga Puja Ki Subhkamnaye : मनोकामना पूरी करें..

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 4

मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,

मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी,

माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें!

शुभ नवरात्रि

Durga Puja 2020 Ki Subhkamnaye : सारा जहां है जिसकी शरण में..

सारा जहां है जिसकी शरण में,

नमन है उस मां के चरण में,

हम हैं उस मां के चरणों की धूल,

आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!

शुभ नवरात्रि

मां सिद्धिदात्री (Siddhidatri Mantra)

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 5

मंत्र : ॐ देवी सिद्धिदात्र्यै नमः॥

प्रार्थना

सिद्ध गन्धर्व यक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि।

सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी॥

स्तुति

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

नौवें दिन का भोग

सातवें नवरात्रि पर मां को गुड़ का नैवेद्य चढ़ाने व उसे ब्राह्मण को दान करने से शोक से मुक्ति मिलती है एवं आकस्मिक आने वाले संकटों से रक्षा भी होती है.

मां महागौरी (Mahagauri Mantra)

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 6

मंत्र : ॐ देवी महागौर्यै नमः॥

प्रार्थना

श्वेते वृषेसमारूढा श्वेताम्बरधरा शुचिः।

महागौरी शुभं दद्यान्महादेव प्रमोददा॥

स्तुति

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ महागौरी रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

आठवें दिन का भोग

नवरात्रि के आठवें दिन माता रानी को नारियल का भोग लगाएं व नारियल का दान कर दें. इससे संतान संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है.

मां कालरात्रि (Kalratri Mantra)

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 7

मंत्र : ॐ देवी कालरात्र्यै नमः॥

प्रार्थना

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।

लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी॥

वामपादोल्लसल्लोह लताकण्टकभूषणा।

वर्धन मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥

स्तुति

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

सातवें दिन का भोग

सातवें नवरात्रि पर मां को गुड़ का नैवेद्य चढ़ाने व उसे ब्राह्मण को दान करने से शोक से मुक्ति मिलती है एवं आकस्मिक आने वाले संकटों से रक्षा भी होती है.

मां कात्यायनी (Katyayani Mantra)

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 8

मंत्र : ॐ देवी कात्यायन्यै नमः॥

प्रार्थना

चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना।

कात्यायनी शुभं दद्याद् देवी दानवघातिनी॥

स्तुति

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कात्यायनी रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

छठे दिन का भोग

छठवीं नवरात्रि के दिन शहद का भोग लगाएं, जिससे आकर्षण शक्ति में वृद्धि होगी.

मां स्कन्दमाता (Skandamata Mantra)

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 9

मंत्र : ॐ देवी स्कन्दमातायै नमः॥

प्रार्थना

सिंहासनगता नित्यं पद्माञ्चित करद्वया।

शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी॥

स्तुति

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ स्कन्दमाता रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

पांचवें दिन का भोग

नवरात्रि के पांचवें दिन मां को केले का नैवैद्य चढ़ाने से शरीर स्वस्थ रहता है.

मां कूष्माण्डा (Kushmanda Mantra)

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 10

मंत्र : ॐ देवी कूष्माण्डायै नमः॥

प्रार्थना

सुरासम्पूर्ण कलशं रुधिराप्लुतमेव च।

दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे॥

स्तुति

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

चौथे दिन का भोग

मां दुर्गा को चौथी नवरात्रि के दिन मालपुए का भोग लगाएं. और मंदिर के ब्राह्मण को दान दें. जिससे बुद्धि का विकास होने के साथ-साथ निर्णय शक्ति बढ़ती है.

मां चंद्रघंटा (Chandraghanta Mantra)

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 11

मंत्र : ॐ देवी चन्द्रघण्टायै नमः॥

प्रार्थना

पिण्डज प्रवरारूढा चण्डकोपास्त्रकैर्युता।

प्रसादं तनुते मह्यम् चन्द्रघण्टेति विश्रुता॥

स्तुति

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ चन्द्रघण्टा रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥मां चंद्रघंटा (Chandraghanta Mantra)

तीसरे दिन का भोग

तृतीय नवरात्रि के दिन दूध या दूध से बनी मिठाई खीर का भोग मां को लगाकर ब्राह्मण को दान करें. इससे दुखों की मुक्ति होकर परम आनंद की प्राप्ति होती है.

मां ब्रह्मचारिणी (Brahmacharini Mantra)

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 12

मंत्र : ॐ देवी ब्रह्मचारिण्यै नमः॥

प्रार्थना

दधाना कर पद्माभ्यामक्षमाला कमण्डलू।

देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा॥

स्तुति

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

दूसरे दिन का भोग

दूसरे नवरात्रि के दिन मां को शक्कर का भोग लगाएं व घर में सभी सदस्यों को दें. इससे आयु वृद्धि होती है.

मां शैलपुत्री (Shailputri Mantra)

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 13

मंत्र : ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥

प्रार्थना

वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्।

वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥

स्तुति

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ शैलपुत्री रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

प्रथम दिन का भोग

प्रथम नवरात्रि के दिन मां के चरणों में गाय का शुद्ध घी अर्पित करने से आरोग्य का आशीर्वाद मिलता है. तथा शरीर निरोगी रहता है.

Navratri Wishes in Hindi : जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूं..

जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ,

मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं

रुक मैं अभी आती हूँ.

Pooja Wishes, Messages : उपवास अन्न का ही नहीं..

इन नवरात्रों में

उपवास अन्न का ही नहीं

बल्कि बुरे विचारों का भी करें….

नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं

Durga Puja Quotes : बोल सांचे दरबार की जय

॥ॐ श्री दुर्गे नमः॥

जयकारा शेरावाली दा .

बोल साँचे दरबार की जय॥

आप सभी को नवरात्री की बहुत बहुत बधाई हो॥

मां दुर्गा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे॥

Happy Navratri To All

Navratri Wishes : पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम..

सुबह सुबह लो मां का नाम,

पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम!

शुभ नवरात्रि

Happy Navratri Wishes : “या देवी सर्वभूतेषु..

“या देवी सर्वभूतेषु

दुर्गा रुपेण संस्थिताः.

नमस्तस्यै

नमस्तस्यै नमस्तस्यै

नमो नमः.

.ॐ श्री दुर्गे नमः.

आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं.

Navratri 2020 : मां तेरे चरणों में स्वर्ग हैं..

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 14

मां तेरे चरणों में स्वर्ग हैं

मां तेरे आशीष में प्रेम हैं

मां तेरी भक्ति में शक्ति हैं..

मां तेरी आराधना में शांति हैं..

शुभ नवरात्रि

Happy Navratri : आपका आज्ञाकारी बेटा

हे मां ,

इन नवरात्रों मे मुझे कुछ ना देना,

बस पापा को अच्छी क्वालिटी की बहु ज़रूर देना !

आपका आज्ञाकारी बेटा

शुभ नवरात्रि

नवरात्रि की शुभकामनाएं : मां दुर्गा का वैभव बरसे आप पर

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 15

दुर्गा माता का है आया त्योहार

खुश रहे सदा आपका परिवार

मां दुर्गा का वैभव बरसे आप पर

फूले फले सदा आपका परिवार

Happy Navratri : सबकी रक्षा की अवतार हैं मां..

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 16

जगत पालन हार हैं मां,

मुक्ति का धाम हैं मां

हमारी भक्ति का आधार हैं मां,

हम सबकी रक्षा की अवतार हैं मां

शुभ नवरात्री

Navrarti Wishes: मां कर रहा फरियाद हूं..

हाथ दोनों जोड़ दर पे,

मां कर रहा फरियाद हूं .

इक आख़िरी हो आस तुम ही,

तुम्हें कर रहा मैं…

दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं 2020

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye : सुख संपत्ति मिले आपको अपार

कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,

सुख संपत्ति मिले आपको अपार,

मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार!

Happy Navratri Wishes : मां दुर्गा की चाहे कितनी भी पूजा कर लो..

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 17

मां दुर्गा की चाहे कितनी भी पूजा कर लो…

चाहे 9 दिन अखंड उपवास कर लो लेकिन अगर औरत की इज्जत करना नहीं सीखी तो सब बेकार है!!

Happy Navratri Wishes : प्यार का तराना उपहार हो..

प्यार का तराना उपहार हो,

खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,

ना रहे कोई गम का एहसास

ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!!

Happy Navaratri : पग-पग में फूल खिले..

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 18

पग-पग में फूल खिले,

ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,

कभी ना हो दुखों का सामना,

यही हैं आपको नवरात्री की शुभकामना

Jai Mata Di

Happy Navratri : माँ दुर्गा के आशीर्वाद से..

लक्ष्मी का हाथ हो,

सरस्वती का साथ हो,

गणेश का निवास हो,

और माँ दुर्गा के आशीर्वाद

से आपके जीवन में

प्रकाश ही प्रकाश हो

Happy Navratre

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye: मां दुर्गा अपने भुजाओं से आपको 9 वर प्रदान करें

मां दुर्गा अपने भुजाओं से आपको 9 वर प्रदान करें

  1. बल

  2. बुद्धि

  3. एश्वर्य

  4. सुख

  5. स्वास्थ्य

  6. दौलत

  7. अभितीज

  8. निर्भिकता

  9. सम्पन्नता प्रदान करें

JAI MATA DI

नवरात्री की शुभकामनाएं : हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आ गई हैं..

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आ गई हैं,

सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।

तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,

माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।

शुभ नवरात्री

Happy Navratri : लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार...

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,

नन्हे नन्हे क़दमों से माँ आये आपके द्वार,

मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार

Wish You a Very Happy Navratri

Rashifal, Navratri 2020 : मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए क्या विशेष संयोग लेकर आया नवरात्र, जानें आज का राशिफल

Happy Navratri 2020 : माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं...

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,

माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,

बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,

भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं

Shardiya Navratri 2020 : ऐसे करें मां के नौ स्वरूपों का मंत्र जाप, जानें प्रार्थना और स्तुति भी

माँ दुर्गा के 108 नाम

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 19

1. ऊँ महाविद्यायै नमः ।

2. ऊँ जगन्मात्रे नमः ।

3. ऊँ महालक्ष्म्यै नमः ।

4. ऊँ शिवप्रियायै नमः ।

5. ऊँ विष्णुमायायै नमः ।

6. ऊँ शुभायै नमः ।

7. ऊँ शान्तायै नमः ।

8. ऊँ सिद्धायै नमः ।

9. ऊँ सिद्धसरस्वत्यै नमः ।

10. ऊँ क्षमायै नमः ।

11. ऊँ कान्त्यै नमः ।

12. ऊँ प्रभायै नमः ।

13. ऊँ ज्योत्स्नायै नमः ।

14. ऊँ पार्वत्यै नमः ।

15. ऊँ सर्वमंगलायै नमः ।

16. ऊँ हिंगुलायै नमः ।

17. ऊँ चण्डिकायै नमः ।

18. ऊँ दान्तायै नमः ।

19. ऊँ पद्मायै नमः ।

20. ऊँ लक्ष्म्यै नमः ।

21. ऊँ हरिप्रियायै नमः ।

22. ऊँ त्रिपुरानंदिन्यै नमः ।

23. ऊँ नंदायै नमः ।

24. ऊँ सुनंदायै नमः ।

25. ऊँ सुरवंदितायै नमः ।

26. ऊँ यज्ञविद्यायै नमः ।

27. ऊँ महामायायै नमः।

28. ऊँ वेदमात्रे नमः ।

29. ॐ सुधाधृत्यै नमः ।

30. ॐ प्रीतिप्रदायै नमः ।

31. ॐ प्रसिद्धायै नमः।

32. ॐ मृडान्यै नमः ।

33. ॐ विन्ध्यवासिन्यै नमः ।

34. ॐ सिद्धविद्यायै नमः ।

35. ॐ महाशक्त्यै नमः ।

36. ॐ पृथ्व्यै नमः ।

37. ॐ नारदसेवितायै नमः ।

38. ॐ पुरुहूतप्रियायै नमः ।

39. ॐ कान्तायै नमः ।

40. ॐ कामिन्यै नमः ।

41. ॐ पद्मलोचनायै नमः ।

42. ॐ प्रह्लादिन्यै नमः ।

43. ॐ महामात्रे नमः ।

44. ॐ दुर्गायै नमः ।

45. ॐ दुर्गतिनाशिन्यै नमः ।

46. ॐ ज्वालामुख्यै नमः ।

47. ॐ सुगोत्रायै नमः ।

48. ॐ ज्योतिषे नमः ।

49. ॐ कुमुदवासिन्यै नमः ।

50. ॐ दुर्गमायै नमः ।

51. ॐ दुर्लभायै नमः ।

52. ॐ विद्यायै नमः ।

53. ॐ स्वर्गत्यै नमः ।

54. ॐ पुरवासिन्यै नमः ।

55. ॐ अपर्णायै नमः ।

56. ॐ शाम्बयै नमः ।

57. ॐ मायायै नमः ।

58. ॐ मदिरायै नमः ।

59. ॐ मृदुहासिन्यै नमः ।

60. ॐ कुलवागीश्वर्यै नमः ।

61. ॐ नित्यायै नमः ।

62. ॐ नित्यक्लिन्नायै नमः ।

63. ॐ कृशोदर्यै नमः ।

64. ॐ कामेश्वर्यै नमः ।

65. ॐ नीलायै नमः ।

66. ॐ भीरुण्डायै नमः ।

67. ॐ वहिन्वासिन्यै नमः ।

68. ॐ लम्बोदर्यै नमः ।

69. ॐ महाकाल्यै नमः ।

70. ॐ विद्याविद्येश्वर्यै नमः ।

71. ॐ नरेश्वरायै नमः ।

72. ॐ सत्यायै नमः ।

73. ॐ सर्वसौभाग्यवर्धिन्यै नमः ।

74. ॐ संकर्षिण्य नमः ।

75. ॐ नारसिंह्यै नमः ।

76. ॐ वैष्णव्यै नमः ।

77. ॐ महोदर्यै नमः ।

78. ॐ कात्यायन्यै नमः ।

79. ॐ चम्पायै नमः ।

80. ॐ सर्वसम्पत्तिकारिण्यै नमः ।

81. ॐ नारायण्यै नमः ।

82. ॐ महानिद्रायै नमः ।

83. ॐ योगनिद्रायै नमः ।

84. ॐ प्रभावत्यै नमः ।

85. ॐ प्रज्ञायै नमः ।

86. ॐ पारमिताप्रज्ञायै नमः ।

87. ॐ तारायै नमः ।

88. ॐ मधुमत्यै नमः ।

89. ॐ मधुने नमः ।

90. ॐ क्षीरार्णवसुधाहारायै नमः ।

91. ॐ कालिकायै नमः ।

92. ॐ सिंहवाहनायै नमः ।

93. ॐ ओंकारायै नमः ।

94. ॐ सुधाकारायै नमः ।

95. ॐ चेतनायै नमः ।

96. ॐ कोपनाकृत्यै नमः ।

97. ॐ अर्धबिन्दुधरायै नमः ।

98. ॐ धारायै नमः ।

99. ॐ विश्वमात्रे नमः ।

100. ॐ कलावत्यै नमः ।

101. ॐ पद्मावत्यै नमः ।

102. ॐ सुवस्त्रायै नमः ।

103. ॐ प्रबुद्धायै नमः ।

104. ॐ सरस्वत्यै नमः ।

105. ॐ कुण्डासनायै नमः ।

106. ॐ जगद्धात्र्यै नमः ।

107. ॐ बुद्धमात्रे नमः ।

108. ॐ जिनेश्वर्यै नमः

Navratri 2020 : 'श्री दुर्गा देवी दही समर्पयामि' फूल, अक्षत, दुध, दही, घी अर्पित करते समय जपे ये मंत्र, जानें पूरी पूजा विधि

Navratri Ki Subhkamnaye : पग-पग में आपके फूल खिलें..

पग-पग में आपके फूल खिलें,

ख़ुशी आप सबको इतनी मिले;

कभी ना हो दुखों का सामना;

यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।

Shardiya Navratri 2020: अखंड ज्योत बिना नवरात्र अधूरा, जानें इसका महत्व और इसे जलाने के 9 नियम

Durga Puja Wishes : मां की दुआओं में इतना असर हो जाए..

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 20

मां की दुआओं में इतना असर हो जाए,

कि कोरोना का कहर खत्म हो जाए।।

आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।

तेरे ही वरद मुद्रा से हैं माँ उष्म हवा,

शीत हवा तेरे ही लक्षण से उपजे,जब सुनी…

Durga Puja 2020 : शस्त्र त्रिशूल माँ श्वेताम्बरी..

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 21

गौर वर्ण और वृषभ सवारी,

अक्षय पुण्यों की हे अधिकारी,

शस्त्र त्रिशूल माँ श्वेताम्बरी,

ऐश्वर्य प्रदायिनी जय माँ महागौरी।

वो नन्ही गुड़िया भी यही पूछती है

सिर्फ नवरात्रि तक नारी क्यों…

नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं : श्रद्धापूर्वक माँ की आराधना

सभी मित्रों को कोरोना संक्रमण के समय

कृपया इस बार घरों पर रहकर ही

श्रद्धापूर्वक माँ की आराधना कीजिये,

आप में दूसरों की सुरक्षा का ये भाव देखकर,

माँ अवश्य आपकी पूजा स्वीकार करेंगी और

सबका कल्याण करेंगी

माता रानी सभी कि इच्छा पूरी करे ||

जयकारा शेरावाली दा बोल सांचे…

Navrarti 2020 wishes : सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है..

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 22

सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है,

नसीब जागेगा उन जागरण कराने वालों का,

नसीब जागेगा जागरण में आने वालों…

Navratri Wishes : सच्चे दिल से तो मांग कर देखो..

माता आयी हैं,

खुशियों का भण्डार लायी हैं

सच्चे दिल से तो मांग कर देखो,

नवरात्र की शुभकामनाएं 2020

Navratri Ki Subhkamnaye : मां के कदम आपके घर में आएं..

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 23

मां के कदम आपके घर में आएं

आप खुशी से नहाएं

परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएं

शरद नवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं...

Navratri 2020 : कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार..

कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,

सुख संपत्ति मिले आपको अपार,

मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye : सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 24

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके ।

शरन्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते ।।

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!

माँ का आशिर्वाद सदैव आपके साथ रहे….!…

Navratri 2020 Wishes : इस नवरात्री आपके लिए नौ उपहार..

इस नवरात्री आपके लिए नौ उपहार!

सुख, शांति, समृद्धि, संस्कार, सफलता, संयम, सरलता, स्वस्थ्य, संकल्प!!

हैप्पी नवरात्र 2020

नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनायें

सुख, शान्ति एवम समृध्दि की

मंगलमय कामनाओं के साथ

नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनायें

नवरात्र की हार्दिक शुभाकामनाएं: नव दीप जले, नव फूल खिले . . . 

नव दीप जले, नव फूल खिले,

जीवन को नित नई बहार मिले।

नवरात्र के पावन अवसर पर,

आपको माता रानी का प्यार मिले।

नवरात्र की हार्दिक शुभाकामनाएं

नवरात्र की ढेर सारी शुभकामनाएं : जीवन में हर मनोकामना हो पूरी . . .

जीवन में हर मनोकामना हो पूरी,

जो सोच रखी हो वो इच्छा हो पूरी।

शीश नवाकर करें मां जगदंबा से विनती,

देश दुनिया में शांति की उम्मीद हो पूरी।

नवरात्र की ढेर सारी शुभकामनाएं

शारदीय नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं : खुशी आप सबको इतनी मिले  . . .

खुशी आप सबको इतनी मिले

कभी ना हो दुखों का सामना,

यही है हमारी तरफ से

आपको नवरात्रि की शुभकामना...

शारदीय नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं

आपको नवरात्रि की शुभकामना : खुशी आप सबको इतनी मिले...

खुशी आप सबको इतनी मिले

कभी ना हो दुखों का सामना,

यही है हमारी तरफ से

आपको नवरात्रि की शुभकामना...

शरद नवरात्रि की शुभकामनाएं : या देवी सर्वभूतेषु...

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

शरद नवरात्रि की शुभकामनाएं...

शुभ नवरात्रि 2020 :  नमो नमो दुर्गे सुख करनी . . .

नमो नमो दुर्गे सुख करनी

नमो नमो अम्बे दुःख हरनी

शुभ नवरात्रि 2020

शारदीय नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं : खुशी आप सबको इतनी मिले

खुशी आप सबको इतनी मिले

कभी ना हो दुखों का सामना,

यही है हमारी तरफ से

आपको नवरात्रि की शुभकामना...

शारदीय नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं

प्रेम से बोलो “जय माता दी”

माता आयी हैं, खुशियों का भण्डार लायी हैं

सच्चे दिल से तो मांग कर देखो,

माँ की तरफ से कभी ना नहीं होगी

तो प्रेम से बोलो “जय माता दी”

नवरात्रि 2020 की शुभकामनाएं : हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना . . .

हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना

बन के रोशनी तुम राह दिखा देना,

और बिगड़े काम बना देना

नवरात्रि 2020 की शुभकामनाएं

Navratri Wishes : जो भी जाता है माँ के द्वार

जो भी जाता है माँ के द्वार

मां भरती है झोली खाली

मां विपदा मिटाने वाली

मां संकट हरने वाली...

शारदीय नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं

Navratri Wishes : कभी ना हो दुखों का सामना..

खुशी आप सबको इतनी मिले

कभी ना हो दुखों का सामना,

यही है हमारी तरफ से

आपको नवरात्रि की शुभकामना...

शारदीय नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं

Navratri ki Subhkamnaye : सारा जहान है जिसकी शरण में..

सारा जहान है जिसकी शरण में

नमन है उस मां के चरण में,

हम हैं माँ के चरणों की धूल

आओ माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

हैप्‍पी नवरात्रि 2020

Shardiya Navratri Wishes : एक बस यही आशीर्वाद देना हमें..

माता रानी तेरे चरणों में बीते यह जीवन सारा,

एक बस यही आशीर्वाद देना हमें...

शरद नवरात्रि 2020 की शुभकामनाएं

Navratri 2020 Wishes : रूठी है तो मना लेंगे..

रूठी है तो मना लेंगे

पास अपने बुला लेंगे,

मइया है वो दिल की भोली

बातों में उसे रिझा लेंगे,

नवरात्री 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं

Navratri Ki Subhkamnaye : हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना..

नवरात्र के लिए बाजारों में दिखी रौनक

नवरात्र के लिए बाजारों में दिखी रौनक

हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना

बन के रोशनी तुम राह दिखा देना,

और बिगड़े काम बना देना

नवरात्रि 2020 की शुभकामनाएं

Navratri Ki Subhkamnaye : जो भी जाता है माँ के द्वार..

जो भी जाता है माँ के द्वार

मां भरती है झोली खाली

मां विपदा मिटाने वाली

मां संकट हरने वाली...

हैप्‍पी नवरात्रि 2020

Navratri Ki Subhkamnaye : हमको था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई..

Navratri 2020 Ki Subhkamnaye, Wishes, Images, Quotes, Status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः...सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri 2020 ki subhkamnaye, wishes, images, quotes, status: या देवी सर्वभूतेषु, दुर्गा रुपेण संस्थिताः... सभी का यहां से भेजें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 25

हमको था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई,

होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई

शारदीय नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं...

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें