Nautapa Upay: ज्येष्ठ महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने में गर्मी चरम पर रहती है. धरती पूरी तरह से तप रही होती है. इसी महीने में नौतपा भी लगता है. इस दौरान सूर्य भगवान रोहिणी क्षत्र में प्रवेश करते हैं, जिसे धरती पर जीवों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ मास की शुरुआत में नौतपा शुरू होता है. 9 दिन तक सूर्य देव अपने उग्र रूप में रहते हैं. लेकिन इस समय कुछ ऐसे पौधे हैं जो लगाने से आपके घर में सुख समृद्धि लाते हैं. तो इस लेख में आपको बताएंगे कौन से हैं वो पौधे.
कब होगी नौतपा की शुरुआत
25 मई को सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र एमन प्रवेश करेंगे, जिसका समय सुबह 03:27 बजे रहेगा. सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में 78 जून तक रहेंगे. ऐसे में नौतपा 25 मई से 8 जून तक रहेगा. ऐसे तो नौतपा 9 दिन का ही होता है लेकिन इस भीषण को गर्मी को देखते हुए ये अवधि 15 दिन की मानी गई है. इस दौरान भीषण गर्मी पड़ेगी.
ये पौधे जरूर लगाएं
पीपल: हिन्दू मान्यता के अनुसार पीपल एक पेड़ में भगवान विष्णु, ब्रह्म, महेश के साथ कई देवी- देवताओं का वायस माना गया है. नौतपा में पीपल का पेड़ लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. आइस मान्यता है कि जो भी लोग पीपल का पेड़ लगते हैं, उन्हे पितरों का आशीर्वाद मिलता है. इसके साथ ही घर में सुख-समृद्धि भी आती है.

शमी: नौतपा में शमी के पौधा का बहुत ही महत्व माना जाता है. क्योंकि शमी के पौधे को सूर्य देव का प्रतीक माना गया है. नौतपा में शमी क पौधा लगाने से कुंडी में सूर्य की स्थिति ठीक हो जाती है. साथ ही जीवन की सारी परेशानियां भी खत्म हो जाती है.

तुलसी: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद ही शुभ और पूजनीय माना जाता है. कहा जाता है कि तुलसी के पौध में मां लक्ष्मी का वास होता है. हर हिन्दू के घर में इस पौधे की पूजा जरूर होती है. अगर आप अपने जीवन में आने वाली परेशानियों को खत्म करना चाहते है और आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहते हैं तो नौतपा में अपने घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं.
