21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nahay Khay Lauki Bhaat Recipe:नहाय-खाय पर ऐसे बनाएं लौकी-भात की छठी मईया हो जाएं प्रसन्न

Nahay Khay Lauki Bhaat Recipe : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के नहाय खाय के दिन इस विधि से बनाये लौकी-भात.आप पर बरसेगी छठी मईया की कृपा.

Chhath Puja Nahaye Khaye Special Recipes: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शुरू होता है और इस दिन लौकी भात का विशेष महत्व माना जाता है. यह केवल भोजन नहीं बल्कि छठी मईया के प्रति अटूट श्रद्धा का प्रतीक है.छठ व्रतियों का व्रत लौकी भात के साथ ही शुरु होता है.हर घर में नहाय-खाय के दिन इस लाजवाब सात्विक भोजन को बनाया जाता है. इसे बनाने में लहसुन-प्याज का इस्तेमाल नहीं किया जाता है ब्लकि सिर्फ सेंधा नमक और देसी घी का इस्तेमाल कर इस लाजवाब डिश को तैयार किया जाता है.

सामग्री

  • लौकी / कद्दू – 500 ग्राम (छीलकर छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
  • अरवा चावल – 1 कप या उससे अधिक भी
  • शुद्ध घी – 2 बड़े चम्मच
  • हरी मिर्च – 2-3 (बारीक कटी हुई)
  • जीरा – 1 छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर – ½ छोटा चम्मच
  • सेंधा नमक – स्वादानुसार
  • पानी – आवश्यकता अनुसार
  • हरा धनिया – 1 बड़ा चम्मच (कटा हुआ)

विधि

चावल पकाना

  • चावल को 2-3 बार धो लें.
  • एक बर्तन या कुकर में 2 कप पानी डालकर उबालें.
  • उबलते पानी में चावल और चुटकी भर सेंधा नमक डालें.
  • मध्यम आंच पर तब तक पकाएं जब तक चावल नरम न हो जाए और पानी पूरी तरह सोख न ले.

ये भी पढ़े : छठ पूजा के 5 पारंपरिक पकौड़े, जानिए घर पर बनाने की आसान विधि

लौकी की सब्जी बनाना

  • कड़ाही में घी गरम करें.
  • घी में जीरा डालें और चटकने दें. हरी मिर्च डालकर कुछ सेकंड भूनें.
  • कटे हुए लौकी के टुकड़े और भीगी चना दाल डालकर अच्छी तरह मिलाए.
  • हल्दी पाउडर और सेंधा नमक डालें.
  • ढककर धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पकाएं. लौकी अपना पानी छोड़कर गल जाएगी.
  • जब लौकी पूरी तरह से गल जाए और पानी सूख जाए तो गैस बंद करें.
  • ऊपर से हरा धनिया डालकर सजाएं.
  • गर्म-गर्म लौकी भात को व्रत के दिन विशेष प्रसाद के रूप में परोसें.
  • चाहें तो इसे हल्के घी के साथ सर्व करें.

ये भी पढ़े : गुड़ और आटे से बनाएं छठ पूजा का महाप्रसाद, फॉलो करें ट्रेडिशनल ठेकुआ बनाने की रेसिपी

ये भी पढ़े : छठ पूजा के लिए आसान और स्वादिष्ट नहाय-खाय चना दाल बनाने की विधि

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel