Multani Mitti: मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) का इस्तेमाल लंबे समय से स्किन केयर प्रोडक्ट्स (skin care products) में किया जाता रहा है. यह इंग्रेडिएंट त्वचा के ओवरऑल हेल्थ को ठीक रखते हुए स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने में मदद करता है. यह मिट्टी का प्राकृतिक रूप और इसे फुलर अर्थ (Fuller’s Earth) के रूप में भी जाना जाता है. मुल्तानी मिट्टी में कसैले गुण होते हैं जो त्वचा को साफ करने और मुंहासों और फुंसियों को दूर रखने, दाग-धब्बे मिटाने में मदद करते हैं. इस वजह से मुल्तानी मिट्टी को फेसपैक (face pack) में एड करना जरूरी है, जानें...
Multani Mitti: चेहरे के मुंहासों को कम करने में मदद करता है
मुल्तानी मिट्टी चेहरे के मुंहासों को कम करने में मदद करता है. जब आप अपने फेस पैक में मुल्तानी मिट्टी मिलाते हैं, तो त्वचा को जरूरी न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं, यह त्वचा की सतह से डेड स्किन सेल्स और ब्लैकहेड्स को भी हटा देता है. यह त्वचा के छिद्रों में फंसी गंदगी और तेल को भी साफ करता है जिससे मुंहासे और फुंसियां होती हैं. इसलिए मुल्तानी मिट्टी को अपने फेस पैक में शामिल करना आप के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.
Multani Mitti: ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद
मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद होता है. अपने खास गुणों के कारण, मुल्तानी मिट्टी त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल और सेबम को ऑब्जर्व कर सकती है. यह पोर्स से गंदगी और तेल को हटाते हुए बंद पोर्स को खोलने में मदद करता है. यह त्वचा के पीएच लेवल को मैनेज करने में भी मदद करता है.
Multani Mitti: रूखी त्वचा वाले भी कर सकते हैं इस्तेमाल
यह रूखी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है. जब आप मुल्तानी मिट्टी को दही और शहद के साथ मिलाकर अपनी त्वचा पर फेस पैक के रूप में लगाते हैं, तो पैक में मौजूद मुल्तानी मिट्टी आपकी त्वचा को साफ करती है जबकि शहद और दही आपकी त्वचा को नमी प्रदान करते हैं.
Multani Mitti: डेड स्किन सेल्स, टैन, सनबर्न हटाने में कारगर
यह त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है. मुल्तानी मिट्टी डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करती है जिससे स्किन चमकदार चमक दिखती है. यह सनबर्न और टैन हटाने में भी मदद करता है. मुल्तानी मिट्टी में कुलिंग प्रोपर्टी होते हैं इसके इंग्रेडिएंट्स सनबर्न और टैन से निपटने में भी सहायता करते हैं.