13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mother’s Day पर मां के लिए करें यह 6 काम, खुशी से माथा चूम लेगी आपका

Mothers Day 2025: मदर्स डे पर हम मां को कई तरह से स्पेशल फील करा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 आइडियाज देने वाले हैं, जिससे आप अपनी मां का दिन स्पेशल बना सकते हैं.

Mother’s Day 2025: मां सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि इमोशन है. क्योंकि उनके प्यार का कोई मोल नहीं है. उनके लिए कुछ भी कर लें तो वह छोटा होगा. अक्सर देखा जाता है कि जब कोई मुसीबत में होता है तो सबसे पहले वह मां को पुकारता है. क्योंकि वह उनके साथ हर तरह की बातें की शेयर कर सकता है. वह अपने आप को उनसे ज्यादा करीब महसूस करता है. वैसे तो मां को स्पेशल फील कराने का कोई दिन नहीं होता है लेकिन अगर हम मां के लिए मदर्स पर कुछ खास करें तो वह उन्हें ताउम्र याद रखेगी. आज हम कुछ ऐसे आइडियाज देंगे जिसे करके आप उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं.

घर का सारा काम करें

हो सकता है कि आपको घर के काम करने की आदत न हो, लेकिन अगर आप मदर्स डे पर ऑफिस से स्पेशली छुट्टी लेकर घर का सारा काम करें तो यह उनके लिए स्पेशल होगा.

Also Read: Easy Dessert Recipe: जब केक, आइसक्रीम और रसमलाई मिलें एक साथ, झटपट बनाएं ये मलाईदार पुडिंग

कोई हैंडमेड गिफ्ट्स दें

मदर्स डे पर लोग दुकान से खरीदकर कुछ भी दें देते हैं. लेकिन अगर आप उन्हें अपने हाथ से बनाया हुआ कुछ गिफ्ट्स दें तो यह उन्हें स्पेशल फील करायेगा. यह कुछ भी हो सकता है जैसे उनकी तस्वीरें बनाना, हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड, स्क्रैपबुक इत्यादि.

जिसकी उन्हें सबसे अधिक जरूरत हो वैसा गिफ्ट करें

अगर आप उन्हें वैसा गिफ्ट करेंगे जिसकी उन्हें सबसे अधिक जरूरत हो वह ज्यादा स्पेशल होगा. उदाहरण के तौर पर अगर मां अक्सर बीमार रहती है तो वह दवाई भेंट करें जिसकी उन्हें सख्त जरूरत हो.

बाहर डिनर पर ले जाएं या कोई मूवी दिखाने लेकर चलें जाएं

वैसे तो हर दिन मां घर पर ही रहती है. लेकिन उस दिन अगर आप उन्हें स्पेशल बाहर डिनर कराने लेकर जाएं तो यह उन्हें स्पेशल फील होगा. अगर उन्हें फिल्में देखना पंसद हो तो उन्हें कोई अच्छा सा सिनेमा दिखाने लेकर जाएं.

घर पर छोटा सा सेलिब्रेशन करें

घर पर आप छोटा सा सिलेब्रेशन आयोजित करें. वहां पर एक केक कटिंग करवाना न भूलें. साथ ही उस प्रोग्राम में उनकी पसंद का कोई गाना बजाना न भूलें.

उनकी पंसद का खाना बनाएं

मदर्स डे पर अगर आप उनकी पसंद का खाना बनायेंगे तो यह उन्हें जरूर पसंद आएगा. यकीन मानिये ऐसा करने वह उस दिन को कभी नहीं भूल पाएगी.

Also Read: पार्टी लुक के लिए पहनें ये 10 लेटेस्ट रेडी-टू-वियर साड़ी डिजाइन | Ready-to-Wear Saree for Party

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel