Money Astrology: आप दिन-रात मेहनत करते हैं ताकि पैसा कमा सकें और घर-परिवार, जीवन आसानी से सुख, समृद्धि के साथ चल सके. देवी लक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी हैं और अगर लक्ष्मी-विष्णु खुश हैं तो आपका घर सुख और समृद्धि से भरा रहेगा. मां लक्ष्मी की कृपा जिस घर में रहती है वहां से दरिद्रता दूर रहती है और यदि वह नाराज हो जाएं तो इससे घर में दरिद्रता आ सकती है. इसलिए ऐसी गलतियां न करें कि पैसा मिलने के बाद भी घर में टिके नहीं. आज हम आपको ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने घर की संपत्ति में इजाफा कर सकते हैं.
पैसों को लेकर ये गलतियां न करें
खाने-पीने की किसी भी वस्तु के साथ नोट या पैसे न रखें. यह शुभ नहीं होता है और देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
यदि आप किसी गरीब को धन दे रहे हैं यह बहुत अच्छी बात है लेकिन उसे धन को कभी भी फेंक कर न दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का अनादर होता है.
रुपयों से भरा पर्स सिरहाने के पास या पलंग के नीचे रखकर कभी न सोएं. धन को हमेशा साफ-सुथरी जगहों पर रखें. अलमारी और तिजोरी में पैसा रखना शुभ होता है.
गोमती चक्र को धन के साथ रखने से तिजोरी कभी खाली नहीं होती.
धन में लक्ष्मी का वास होता है इसलिए यदि धन जमीन पर गिर जाए तो उसे हमेशा माथे से लगा कर जेब में रखें.