Modern Saree Looks: साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसे महिलाएं हर मौके पर पहन सकती हैं. साड़ी का ट्रेंड भी कभी पुराना नहीं होता है, जो इसे और भी खास बना देता है. लेकिन कभी-कभी एक ही स्टाइल से साड़ी पहनने से महिलाएं बोर हो जाती हैं और पार्टी-फंक्शन में अपने साड़ी को खूबसूरत और मॉडर्न लुक देना चाहती हैं. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ नए आइडियाज जिससे आप अपने पुराने साड़ी को नए स्टाइल से ट्राई कर सकती हैं. तो आइए जानें कि आप कैसे अपने साड़ी को मॉडर्न और स्टाइलिश बना सकती हैं.
ओपन जैकेट के साथ करें स्टाइल

साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए, आप इसे ओपन जैकेट के साथ पेयर कर सकती हैं. इसमें आप बेहद ही खूबसूरत और मॉडर्न नजर आएंगी. ओपन जैकेट के लिए आप नेट, डेनिम, लेदर जैसे स्टाइल को अपना सकती हैं.
शर्ट ट्राई करें

आप ब्लाउज की जगह शर्ट वियर कर अपने साड़ी को एक मॉडर्न और ट्रेंडी लुक दे सकती हैं. शर्ट के लिए आप कॉटन या सिल्क का चुनाव कर सकती हैं. इसके साथ ही, आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी ट्राई करें जो आपके लुक को और भी निखरेगी. इससे आपका पूरा लुक एकदम स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लगेगा.
बेल्ट का करें इस्तेमाल

साड़ी के साथ बेल्ट ट्राई करना एक बहुत ही मॉडर्न तरीका है. आप अपनी साड़ी के रंग और डिजाइन के अनुसार बेल्ट का चयन कर सकती हैं और अपने लुक को एकदम परफेक्ट बना सकती हैं.
ऑफ शोल्डर टॉप

साड़ी को मॉडर्न और फैंसी लुक देने के लिए आप इसे ऑफ शोल्डर टॉप के साथ वियर कर सकती हैं. इसके साथ ही, आप अपनी साड़ी के रंग और डिजाइन के अनुसार एक्सेसरीज का चयन कर सकती हैं जो आपके लुक में चार चांद लगा देगा.
यह भी पढ़ें: Holi Outfit Idea 2025: होली में ये ऑउटफिट पहनकर दिखाए अपना जलवा, सबकी निगाहें सिर्फ आप पर ही टिकेगी

