Mint Leaves For Dark Circles: आजकल की व्यस्त दिनचर्या, नींद की कमी और लगातार स्क्रीन पर बिताया गया समय ये सब मिलकर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स का कारण बनते हैं. बाजार में कई महंगे क्रीम और सीरम मौजूद हैं लेकिन अगर आप नेचुरल तरीका चाहते हैं तो पुदीने की पत्तियां आपके लिए रामबाण इलाज साबित हो सकती हैं.पुदीना न सिर्फ ठंडक देता है बल्कि इसमें मौजूद मेन्थॉल त्वचा को रिफ्रेश करके डार्क सर्कल्स को हल्का करने में मदद करते हैं.
पुदीना पेस्ट थैरेपी
- 10–12 पुदीने की पत्तियां पीसकर पेस्ट बनाएं.
- आंखों के नीचे 10–15 मिनट लगाएं.
- ठंडे पानी से धो लें.
- हफ्ते में 3 बार दोहराएं.
पुदीना + एलोवेरा जेल
- एक चम्मच पुदीना पेस्ट में आधा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं.
- इसे डार्क सर्कल्स पर लगाकर 15 मिनट छोड़ें.
- स्किन सॉफ्ट और कूल बनेगी.
पुदीना का ठंडा टोनर
- पुदीना उबालें और उसका पानी ठंडा करके स्टोर करें.
- कॉटन से आंखों के नीचे लगाएं.
- यह उपाय दिन में 1 बार करें – थकान और कालापन दोनों दूर.
Also Read :Natural Skin Care: महंगे प्रोडक्ट्स को कहें बाय-बाय, गुलाब जल से पाएं निखरी त्वचा
Also Read : Natural Glowing Skin: केमिकल प्रोडक्ट्स को कहें ना,घरेलू नुस्खों से पाएं बेदाग और ग्लोइंग स्किन
Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल
अस्वीकरण: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है. कृपया किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से सलाह लें.

