20.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mehndi Design: शादियों के सीजन में इस डिजाइन की रचाएं मेहंदी, खूबसूरती में लगाएगा चार चांद

Mehndi Design: हाथों में मेहंदी न लगी हो, तो सब कुछ फीका-फीका लगता है, क्योंकि शादी में मेहंदी लगाने की एक खास रस्म होती है.

Mehndi Design: इस समय शादियों का सीजन चल रहा है और हाथों में मेहंदी न लगी हो, तो सब कुछ फीका-फीका लगता है, क्योंकि शादी में मेहंदी लगाने की एक खास रस्म होती है. इसके बिना शादी का माहौल अधूरा लगता है. ऐसे में आपके घर में भी शादी है, तो और मेहंदी लगाने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन मेहंदी डिजाइन के बारे में बताया गया है. आप इस डिजाइन की मेहंदी अपने हाथों में रचा सकती हैं, जो कि आपकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ाने में मदद करेगी.

पूरे हाथ में लगाएं मेहंदी

अगर आप शाही और पारंपरिक डिजाइन चाहती हैं, तो पूरे हाथों में मेहंदी लगाना अच्छा होगा. हाथ के पूरे हिस्से पर फूल, पत्तियां बना सकते हैं, जो कि आपके हाथ को एक भव्य और शानदार लुक देने का काम करेगा.

Mehndi Design6
Mehndi design: शादियों के सीजन में इस डिजाइन की रचाएं मेहंदी, खूबसूरती में लगाएगा चार चांद 5

फूलों वाली मेहंदी डिजाइन

फूलों वाली मेहंदी डिजाइन शादियों में बहुत ही लोकप्रिय होती है, क्योंकि यह न केवल सुंदर होती है, बल्कि यह प्रकृति से जुड़ी एक नज़र भी पेश करती है. फूलों की मेहंदी डिजाइन दुल्हन के हाथों को नाजुक और आकर्षक बनाती है.

Mehndi Design7
Mehndi design: शादियों के सीजन में इस डिजाइन की रचाएं मेहंदी, खूबसूरती में लगाएगा चार चांद 6

पति का नाम लिखा मेहंदी डिजाइन

पति का नाम लिखा मेहंदी डिज़ाइन एक बहुत ही प्यारा और रोमांटिक विचार है. मेहंदी डिजाइन में दुल्हन के हाथों में पति का नाम या शादी के विशिष्ट शब्दों को उकेरा जाता है, जो एक खास यादगार के रूप में रहता है.

Mehndi Design8
Mehndi design: शादियों के सीजन में इस डिजाइन की रचाएं मेहंदी, खूबसूरती में लगाएगा चार चांद 7

ब्राइडल लुक मेहंदी डिजाइन

नई नवेली दुल्हन के हाथों में मेहंदी बहुत ही जंचती है. ऐसे में आप हाथों में ब्राइडल लुक की मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं. यह आपकी खूबसूरती और निखारने का काम करेगा.

Mehndi Design10
Mehndi design: शादियों के सीजन में इस डिजाइन की रचाएं मेहंदी, खूबसूरती में लगाएगा चार चांद 8

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें