Mehndi Design: इस समय शादियों का सीजन चल रहा है और हाथों में मेहंदी न लगी हो, तो सब कुछ फीका-फीका लगता है, क्योंकि शादी में मेहंदी लगाने की एक खास रस्म होती है. इसके बिना शादी का माहौल अधूरा लगता है. ऐसे में आपके घर में भी शादी है, तो और मेहंदी लगाने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन मेहंदी डिजाइन के बारे में बताया गया है. आप इस डिजाइन की मेहंदी अपने हाथों में रचा सकती हैं, जो कि आपकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ाने में मदद करेगी.
पूरे हाथ में लगाएं मेहंदी
अगर आप शाही और पारंपरिक डिजाइन चाहती हैं, तो पूरे हाथों में मेहंदी लगाना अच्छा होगा. हाथ के पूरे हिस्से पर फूल, पत्तियां बना सकते हैं, जो कि आपके हाथ को एक भव्य और शानदार लुक देने का काम करेगा.

फूलों वाली मेहंदी डिजाइन
फूलों वाली मेहंदी डिजाइन शादियों में बहुत ही लोकप्रिय होती है, क्योंकि यह न केवल सुंदर होती है, बल्कि यह प्रकृति से जुड़ी एक नज़र भी पेश करती है. फूलों की मेहंदी डिजाइन दुल्हन के हाथों को नाजुक और आकर्षक बनाती है.

पति का नाम लिखा मेहंदी डिजाइन
पति का नाम लिखा मेहंदी डिज़ाइन एक बहुत ही प्यारा और रोमांटिक विचार है. मेहंदी डिजाइन में दुल्हन के हाथों में पति का नाम या शादी के विशिष्ट शब्दों को उकेरा जाता है, जो एक खास यादगार के रूप में रहता है.

ब्राइडल लुक मेहंदी डिजाइन
नई नवेली दुल्हन के हाथों में मेहंदी बहुत ही जंचती है. ऐसे में आप हाथों में ब्राइडल लुक की मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं. यह आपकी खूबसूरती और निखारने का काम करेगा.
